मथुरा।भोपाल गीतांजलि कालेज के पास पी जी बी टी रोड स्थित एक टेलर की दुकान पर फिलस्तीन का झंडा लगाया गया।और यह कोई पहली बार नहीं हुआ है।संसद में ओबेसी ने भी फिलस्तीन की जय बोला था।कई बार भीड़ में भी फिलस्तीन के झंडे लहराते हुए देखे गए। ऐसी कौन सी बात है फिलस्तीन में जो भारत में रहने वाले फिलस्तीन का झंडा लहरा रहे हैं। पैदा हुए भारत की मिट्टी में, सांस ली भारत के वातावरण में,अन्न खाया भारत माता का,जल पिया भारत देश का, रहते हैं भारत देश में, फिर फिलस्तीन से इतना लगाव क्यों? फिलस्तीन इनको क्या दे रहा है? फिलस्तीन से मुहब्बत और भारत से नफ़रत क्या यह राष्ट्र दोह नहीं है? तो फिर राष्ट्र दोष की परिभाषा क्या है? स्वतंत्रता दिवस के दिन फिलस्तीन का झंडा भारत देश में फैलाना क्या यह अराजकता नहीं है? जिनको फिलस्तीन, पाकिस्तान या बंगलादेश,चीन से अधिक प्रेम है तो फिर बो लोग यहां हमारे देश में रहते क्यों हैं उनको तुरंत भारत देश को छोड़कर जो देश अच्छा लगता हो वहां चले जाना चाहिए। मैं भारत सरकार से निवेदन करता हूं कि ऐसे लोगों पर तुरन्त राष्ट्र द्रोह का अपराध मानकर भारत देश की नागरिकता समाप्त कर देनी चाहिए। जिन लोगों को भारत देश से प्रेम न होकर किसी दूसरे देश से प्रेम है तो ऐसे लोगों को भारत देश में रहने का नं तो कोई औचित्य है और न ही कोई अधिकार है।
फिलस्तीन से प्रेम करने वालों को भारत देश छोड़कर तुरन्त फिलस्तीन जाना चाहिए : पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवताचार्य
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know