मथुरा। श्री बांके बिहारी जी मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने सभी को सूचित किया है कि ठा० श्री बांके बिहारी जी मंदिर में जन्माष्टमी मेला दिनांक 27.08.2024 एवं नंदोत्सव दिनांक 28.08.2024 तथा कई स्थानों पर दिनांक 26 एवं 27.08.2024 को मनाया जायेगी , इस हेतु दर्शनार्थीगण निम्न बातों का विशेष ध्यान रखे।सभी वाहन से आने वाले दर्शनार्थीगणों से अनुरोध है कि वह वृंदावन आने से पूर्व भीड़ का आंकलन कर वृन्दावन पधारें। यदि भीड़ अधिक है तो भीड़ का हिस्सा बनने से बचे। श्रृद्धालु अपने साथ किसी भी प्रकार का बैग अथवा कीमती सामान साथ न लाए। श्रृद्धालु मंदिर में अनावश्यक समस्याओं से बचने हेतु निर्धारित प्रवेश एवं निकास मार्ग का ही प्रयोग करें।
मंदिर में आने जाने का रास्ता व गेट अलग अलग रहेंगे अनावश्यक समस्याओं से बचने हेतु श्रृद्धालु जूता चप्पल पहनकर मंदिर में न आएं। जूता चप्पल की व्यवस्था मंदिर की तरफ से मंदिर से जुड़ने वाले सभी मुख्य मार्गो पर ही की गई है। अतः जूता चप्पल कृपया निर्धारित स्थान पर ही उतारकर आए।
श्रृद्धालु जेबकतरों चैन कतरों व मोबाइल चोरों से सावधान रहें। प्रमुख त्योहार होने के कारण दर्शनार्थियों को वृन्दावन में ट्रैफिक जाम एवं गलियों में भीड़ के अत्यधिक दबाव की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। श्रृद्धालु अपने परिजनों की जेब में पता एवं फोन नंबर की पर्ची अवश्य रखें ताकि बिछड़ने पर आपको सूचित किया जा सकें।
भीड के समय वृद्ध, दिव्यांगजन, छोटे बच्चों एवं वी.पी हृदय तथा शुगर के मरीजों, बीमार व्यक्तियों व श्वास सम्बन्धी रोगी मिर्गी एवं दौरा के रोगी मंदिर में ना आए। खाली पेट ना आए। आवश्यक दवाईयों साथ रखें। मंदिर की तरफ से खोया पाया केन्द्र श्री बांके बिहारी पुलिस चौकी पर बनाया गया है। श्रृद्धालु लपकों एवं अन्य असामाजिक तत्वों से सावधान रहें, अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें।
विशेष अपील- श्रृद्धालु भीड़ के दौरान मंदिर में छोटे बच्चों, वृद्धों, दिव्यांग एवं मरीजों को न लाए। गर्मी के दौरान उपवास रखने एवं डाक्टरी परामर्श अनुसार समुचित दवाई ना लेने से वृद्ध दर्शनार्थियों विशेष रूप से महिलाओं को स्वास्थ्यगत समस्या उत्पन्न होती है, अतः डाक्टरी परामर्श, दवाई एवं चिकित्सा लाभ लेने उपरांत ही मंदिर पधारें। अत्यधिक भीड वाले स्थानों पर जाने से परहेज रखें।R
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know