प्रान्त के सत्संग प्रमुख ने कहा जब 1971 में बंगलादेश हमसे अलग हुआ वहाँ के मुस्लिम कंगाली झेलते हुए उन्हें पेट भरने के लिए रोटी की जरूरत थी तब ढाका स्थित इस्कान मन्दिर ने करोड़ो रूपये इकठ्ठा कर उनके मुंह मे महीनों निवाला डाला तब जाकर उनकी जान बची आज उसी इस्कान मन्दिर को आग के हवाले कर भगवान जी के मूर्तियों को पैरों से रौंदकर ऋण चुकाया है यही नही पुजारियों को जान से मारने का काम किया! साथ ही जिस जिस निर्ममता से पढ़ने वाले,व्यसाइयो, अल्पसंख्यक नागरिकों के साथ अत्याचार,व्यभिचार किया गया उसे दुनिया ने नंगी आखों से देखा पर क्या मजाल किसी ने एक जबान हिंदुओ के समर्थन में खोला हो यहां तक हिंदुस्तान में छोटी छोटी बातों पर भी बड़े बड़े आंदोलन करने वालो के भी मुंह मे दही सा जम गया!
श्याम बाबू ने कहा सत्ता परिवर्तन के इस बयार में ऐसा भी कुछ हो सकता है वहा के अल्पसंख्यक हिंदुओ को नही पता था पर जब वहां के हिंदुओं ने देखा कि अब तांडव करने के अलावा कोई रास्ता नही दिख रहा है और हाथों में शस्त्र उठाया तो विधर्मियो को भागने का रास्ता भी नही सूझ रहा था!
हम सब ऐसे हजारों हजारों की संख्या में राम कृष्ण,और लक्ष्मीबाई, दुर्गावती बन खुद की रक्षा करने लिए हथियार उठा कर आगे आई उन सबका अभिनन्दन और वंदन है!
घण्टाघर के पास बने अखंड भारत के चित्र पर सैकड़ो दीपक जलाकर लोगो के वर्तमान पीढ़ियों को बताया कि हमारे देश को कितनी बार विभाजित किया गया क्योंकि वो अपने संख्या बल के बल ऐसा करने में सफल होते गए और हमे अंधेरे में रखते हुए राजीतिज्ञ लोगो ने अपनी रोटियां सेकते रहे!
चौक घण्टाघर के सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि अयोध्या के पूज्य संत चंद्रांशु जी महाराज ने कहा आज के देश ने जिस विभषिक को झेला था वह बहुत बड़ी घटना थी जिसमे लाखो हिंदुओ की हत्याओं के साथ बहनों के व्यभिचार भी कम नही हुआ था!
कार्यक्रम जिला सह संघ चालक उदय प्रताप सिंह,जिला प्रचारक शैलेन्द्र,जय प्रकाश यादव, जिला संयोजक आलोक चौरसिया,जिला मंत्री विकास मौर्य,जिला मातृ शक्ति संयोजिका शोभना गुप्ता,मोहित गुप्त,सुमित गुप्ता,सन्दीप मांझी,मनोज साहू,मदन गुप्ता,दीपक उपाध्याय,रोहित गौड़,कमल चौहान,सुनील मौर्या, गौतम उपाधयाय,सत्यम,विशाल गुप्ता,राकेश गौड़,नगर अध्य्क्ष तेजश्वी जायसवाल,दिनेश मौर्य,राजमन,जंगबहादुर,सुर्यजीत वर्मा,अंकित गांधी,बबिता चौरसिया,लीलावती वर्मा राकेश मिश्रा,शिवशंकर गुप्ता सहित हजारों लोग मौजूद रहड़
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know