जौनपुर। जानलेवा गड्ढे में असंतुलित होकर गिरा बाइक सवार, हालत गंभीर 

विश्वनाथ मंदिर और प्राथमिक विद्यालय के पास बने गड्ढे से आए दिन हो रहे हादसे 

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। सुजानगंज मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक विद्यालय के पास बने जानलेवा गड्ढे में असंतुलित होकर बाइक सवार के गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पीएचसी मुंगरा से जिला अस्पताल रेफर किया गया। 

बताते चलें कि रामलाल उमर वैश्य 45 पुत्र शंभूनाथ उमर वैश्य अंतु जिला प्रतापगढ़ के निवासी हैं जो सुजानगंज में दुकान किए हैं और बुधवार देर शाम को वह दुकान का सामान लेने के लिए मुंगराबादशाहपुर बाजार आ रहे थे और वह जैसे ही सराय डिंगुर प्राथमिक विद्यालय के पास बने गड्ढे में चार पहिया वाहन को ओवर टेक करने के चक्कर में असंतुलित होकर पलट गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।स्थानीय लोगों शिवम सिंह, अनुराग ठाकुर, सूरज कुमार, सागर, वीरेंद्र आदि ने बताया कि विश्वनाथ मंदिर और प्राथमिक विद्यालय के पास बने गड्ढे में आए दिन लोग हादसे का शिकार होते रहते हैं लेकिन इस गंभीर समस्या पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। जिसका खामियाजा लोगों को अपना जान देकर चुकानी पड़ रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने