जौनपुर। जब बुलडोजर पहुंचा जर्जर दुकानों को ध्वस्त करने तो मच गया हड़कंप

जौनपुर। जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आज उस समय हड़कंप मच गया जब जिला पंचायत के अधिकारियों का दल पीला पंजा लेकर विभाग की जर्जर हो चुकी दुकानों को ध्वस्त कराने के लिए पहुंचा। इस दरम्यान अधिकारियों व दुकानदारों के बीच तीखी नोकझोक हुई। दुकानदारों के विरोध के चलते बुलडोजर खामोश खड़ा रहा , हलांकि नियम के अनुसार दुकानों को खाली कराकर विभाग ने अपना ताला जड़ दिया। 
              
मालूम हो कि डीएम आफिस के ठीक सामने जिला पंचायत का मिटिंग हाल, 11 दुकाने, तथा प्रथम तल पर पांच आवास है। सभी भवन को पीडब्लूडी विभाग ने जर्जर घोषित कर दिया। विभाग ने सभी दुकानदारों व केरायेदारों को खाली करने के लिए नोटिस दिया। प्रथम तल के सभी केरायेदारो ने भवन को खाली कर दिया। लेकिन दुकानदारों ने खाली नही किया। इसी बीच पांच दुकानदारों ने सिविल कोर्ट से स्टे ले लिया लेकिन छह दुकानदार केवल न्यायालय में मुकदमा दायर कर रखा है। विभाग ने सभी को 20 अगस्त तक दुकानों को खाली करने के लिए नोटिस दिया, मुनादी कराया था दुकानदारों ने विभाग के सभी आदेशों को दरकिनार करके कोर्ट के शरण में चले गये। 
                
आज जिला पंचायत के प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी हारून हसन समेत विभाग के सभी अधिकारी दिन में करीब 12 बजे दिन में दुकानों को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंचे तो हड़कंप मच गया। दुकानों को खाली करने का आदेश दिया तो दुकानदारों ने मामला कोर्ट होने का हवाला देते हुए दुकान खाली करने से मना कर दिया। मौके पर नायब तहसीलदार ने कागजों की जांच पड़ताल किया तो पांच दुकानदारों द्वारा कोर्ट का स्टे ऑडर दिखाये अन्य ने कोर्ट में मुकदमा चलने का कागज दिखाया। पांच दुकानों पर कोर्ट से स्थगन आदेश होने के कारण उन्हे बख्श दिया गया। लेकिन छह दुकानों को खाली कराकर विभाग ने अपना ताला लगा दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने