उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मन्दिर में दर्शन-पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने मन्दिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शास्त्रीय मान्यता के अनुसार 5,251 वर्ष पूर्व भगवान श्री हरि विष्णु के पूर्ण अवतार के रूप में लीलाधारी भगवान श्रीकृष्ण माँ देवकी तथा वासुदेव जी के सुपुत्र के रूप में इस धरा धाम पर अवतरित हुए थे। उन्होंने द्वापर युग में सत्य, न्याय और धर्म की स्थापना का कार्य पूर्ण कर हम सभी को श्रीमद्भागवत गीता के शाश्वत मंत्रों के माध्यम से नई संजीवनी प्रदान की।
मुख्यमंत्री जी ने भगवान श्रीकृष्ण से देश व प्रदेश में सुख व समृद्धि बनी रहने की कामना की। उन्होंने कहा कि आज से 05 हजार वर्ष पूर्व धर्म के पथ का अनुसरण तथा सत्य व न्याय की स्थापना करने का जो संदेश भगवान श्रीकृष्ण ने दिया था, हम सभी उस मार्ग का अनुसरण करते हुए लोक व राष्ट्र मंगल के अभियान के प्रति पूर्ण समर्पण भाव के साथ कार्य कर सकें। प्रभु आप सभी को इतनी शक्ति दें कि आपका व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक तथा राष्ट्रीय जीवन शुभ व मंगलमय हो सके। आप सभी विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए तैयार हो सकें।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने पं0 दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ-अनुसंधान संस्थान में स्थित अशोका अतिथि गृह के परिसर में पौधरोपण किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know