मथुरा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में जनपद के विभिन्न बैंक शाखा प्रबंधकों, बीमा कंपनी के अधिकारियों, डिप्टी डायरेक्टर कृषि तथा एल.डी.एम के साथ समीक्षा बैठक की।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि किसानों द्वारा कराए गए बीमा का लाभ ससमय उपलब्ध कराया जाए। किसानों का बीमा से संबंधित समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण सुनिश्चित किया जाए। किसानों को प्रधानमंत्री फसल सीमा योजना की महत्ता को समझाया जाए, उन्हें बीमा के लाभों से अवगत कराया जाए, बीमा संबंधी जानकारियों के आदान प्रदान हेतु एक स्टाफ की तैनाती की जाए तथा अधिकाधिक बीमा कराए जाए और किसानों को बीमा हेतु प्रोत्साहित किया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बैंक, राजस्व विभाग तथा बीमा कंपनी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित करे तथा योजना का प्रचार प्रसार सुनिश्चित करे। किसानों से ऑप्ट आउट प्रमाण पत्र अवश्य ले।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंको के प्रबंधकों को निर्देश दिए कि जिन किसानों द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना नहीं लिया गया हो या नही लेने का विचार व्यक्त किया गया हो, उक्त किसानों से बैंक द्वारा ऑप्ट आउट फॉर्म भरवाए जाए। सभी डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एवं शाखा प्रबंधक ऑप्ट आउट की सूची तैयार कर कृषि विभाग के कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें तथा ओवरड्रो की सूची भी कृषि कार्यालय को उपलब्ध कराए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know