किछौछा। बसखारी अम्बेडकर नगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के भेड़िया ग्राम सभा जो की गांव का आधा हिस्सा नगर पंचायत में भी है विगत कई वर्षों से अधिक समय से एक परम्परा को निभा रहे हैं । प्राचीन मंदिर बाबा लालदास महाराज की समाधि स्थल है जिसकी देख - रेख प्राचीन समय से निषाद समाज के लोग कर रहे हैं और उसी समय से एक परंपरा है कि कृष्ण जन्माष्टमी के एक दिन बाद यानी की वैष्णव लोग जब जन्माष्टमी मनाते हैं, मेले के पूर्व संध्या पर कार्यक्रम की शुभारंभ जागरण और झांकी कार्यक्रम से की जाती । कार्यक्रम का शुभारम्भ दक्षिणी बसखारी के जिला पंचायत सदस्य अंगद निषाद ने निषाद विकास मंच के सचिव तथा वर्तमान में समाधि स्थल समिति के अध्यक्ष हरिलाल निषाद , संत श्री कमला ब्रह्मदेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम महराज ,कोषाध्यक्ष राम महराज, विश्व हिंदू परिषद के कुमार वीरेन्द्र महराज के उपस्थिति में फीता काटाकर किया । श्री कृष्ण जी की भव्य झांकी लेकर भेड़िया से दरगाह में आते हैं इस बीच दरगाह के सलामी गेट ,और बनिया मुहल्ला, राम सहायी के घर उसके बाद निषाद बस्ती में काली माता का चौरा होते हुए पुनः वापस उसी रास्ते से होकर भेड़िया के हनुमान मंदिर पहुंचते हैं । लगे हुए मेले के आयोजन का आनंद उठाते हैं। बुधवार को आई हुई शोभा यात्रा (कृष्ण विमान) निषाद बस्ती के बाद समाधि स्थल संत श्री कमला बाबा धाम तक आई जहां पर महंत स्वामी राम नयन महाराज एवम सह परिवार के सभी लोग उपस्थित होकर स्वागत अभिनंदन किए और बांके बिहारी श्री कृष्ण की आरती की गई ।
  इस अवसर पर ठाकुर महाराज निषाद, मन्दिर समिति के अध्यक्ष हरिलाल निषाद, उपाध्यक्ष राम अशीष,महामंत्री डाक्टर हरिश्चन्द्र निषाद , उप महामंत्री प्रमोद गुप्ता और मेले की अध्यक्षता कर रहे अमरेश कुमार निषाद तथा संत कमला ब्रह्मदेव मंदिर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी एवम सहयोगी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने