उतरौला बलरामपुर 
भगवान भोलेनाथ की आराधना के पवित्र श्रवण मास की पांचवें  सोमवार को श्रवण मास को लेकर शिव भक्तों में काफी उत्साह रहा। उतरौला तहसील क्षेत्र के सभी शिवालयों व मंदिरों में भक्तों की दर्शन के लिए भारी भीड़ रही। चौथे सोमवार को नगर के ज्वाला महरानी मंदिर, दुःख हरण नाथ मन्दिर, पिपलेश्वर मंदिर, और ग्रामीण अंचलों के
बढ़या पकड़ी,मझौव्वा कुरथुवा,बनघुसरा,बदलपुर,इमलिया,दिलावलपुर,बरम भारी सहित दर्जनों गांव के भक्तों ने कांवण यात्रा में शामिल होकर बेथुइया शिव मंदिर पर जलाभिषेक कर पूजन अर्चना कर हवन पूजन किया गया।नगर के श्री दुःख हरण नाथ मंदिर के महंत मयंक गिरी ने बताया कि 
सावन के पांचवें सोमवार को श्री दुख हरण नाथ मंदिर, पिपलेश्वर महादेव मंदिर,शिव मंदिर, फक्कड़ दास मंदिर में जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक करने के लिए भक्तों के द्वारा किया गया हवन पूजन किया। बता दें कि सावन में सोमवार का विशेष महत्व है। नगर के सभी शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है।नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्ता ने सभी मंदिरों पर साफ-सफाई व चूने का छिड़काव लाइट की व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण कर नगर पालिका के सभी कर्मचारियों को नगर में साफ सफाई पर सख्त निर्देश दिए।

                हिन्दी संवाद न्यूज़ से
               असगर अली की रिपोर्ट
                 उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने