आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए नियुक्त होंगे प्रशिक्षक 



बहराइच / ब्यूरो । जनपद के 52 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जाने के उद्देश्य से मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट योग्यता प्रमाण-पत्र धारक 17 लोगों का 03 माह के लिए प्रशिक्षक के रूप में चयन किया जायेगा। चयनित प्रशिक्षकों को सम्बन्धित प्रधानाचार्य द्वारा रू. 5,000=00 की दर से मानदेय दिया जायेगा। चयन की योग्यता रखने वाले 18 से 45 आयु वर्ग के इच्छुक अभ्यर्थी पंजीकृत डाक के माध्यम से अपने आवेदन पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक बहराइच के कार्यालय में 30 अगस्त 2024 तक जमा कर सकते हैं। 
यह जानकारी देते हुए डीआईओएस मनोज कुमार अहिरवार ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी नाम, अभिभावक का नाम, जन्म तिथि, लिंग, निवास का पता, शैक्षिक एवं प्रशिक्षण योग्यता से सम्बन्धित विवरण तथा एक अदद फोटो के साथ निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन कर सकते हैं। श्री अहिरवार ने बताया कि प्रशिक्षक के रूप में यथा संभव महिला प्रशिक्षक का ही चयन किया जायेगा। महिला प्रशिक्षक ने मिलने की स्थिति में पुरूष प्रशिक्षक चयनित किये जायेंगे। इस सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी के लिए उनके कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है। 
                

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने