जौनपुर। हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष बनाए गए दयाशंकर निगम


जौनपुर। अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश सचिव संजय कुमार की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने वाजिदपुर उत्तरी जौनपुर निवासी दया शंकर निगम को जौनपुर जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री निगम की यह नियुक्ति उनकी निष्ठा, हिंदू समाज के प्रति जागरूकता व सामाजिक अभिरुचियों को देखते हुए की गई है। 
            
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि निगम भाई परमानंद, डा. बाल कृष्ण राव मुंजे, वीर विनायक दामोदर सावरकर के राजनीति का हिंदूकरण, और हिंदुओ का सैनिकीकरण, के मार्ग को प्रशस्त करने के लिए हिंदू महासभा को मजबूती प्रदान करेगा। दयाशंकर निगम को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर उनके शुभचिंतकों व जानने वालों में खुश की लहर दौड़ गई है। उनके शुभचिंतकों ने उनके निज आवास पर पहुंच कर माल्यार्पण का बधाइयां दी। बधाई देने वालो में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्याम रतन श्रीवास्तव, महासचिव संजय अस्थाना जी, जय आनंद श्रीवास्तव, सरोज कुमार श्रीवास्तव, शशि कुमार श्रीवास्तव, साहू कल्याण समिति जौनपुर के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता , कोटेदार संघ के जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, ब्रह्मकुमार निगम महासचिव राष्ट्रीय कायस्थ एकता मंच, दिनेश यादव फौजी, प्रशांत विक्रम सिंह, शीतला प्रसाद साहू, सोनू सोनकर, दशरथ यादव, दिनेश राय, प्रदीप सिंह, संतोष गुप्ता, रोशन श्रीवास्तव, सुभम श्रीवास्तव, सुधीर अस्थाना, राम जनम सिंह आदि लोग ने समर्थन जताया व खुशी का इजहार किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने