डीएम ने किया महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण, मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश।
महिला चिकित्सालय में बढ़ेगी लेबर रूम एवं एसएनसीयू में बेड की संख्या , डीएम ने असंचलित बिल्डिंग ब्लॉक का निरीक्षण कर शीघ्र संचालित किए जाने दिए निर्देश।
जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो इस हेतु डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने महिला चिकित्सालय परिसर में ही बने असंचालित न्यू बिल्डिंग ब्लॉक का जायजा लिया। न्यू बिल्डिंग ब्लॉक में उन्होंने नए लेबर रूम को संचालित करते हुए बेड की संख्या बढ़ाए जाने का निर्देश दिया , जिससे की महिला चिकित्सालय में लेबर रूम में बेड की संख्या 25 से बढ़कर 55 बेड की हो जाएगी। इसके अलावा इस बिल्डिंग में ही नया एसएनसीयू भी
संचालित किए जाने का निर्देश दिया , जिससे एसएनसीयू की क्षमता 12 बेड से बढ़कर 18 बेड की हो जाएगी तथा नए ऑपरेशन थियेटर की भी सुविधा मिलेगी।
उन्होंने सीएमएस महिला चिकित्सालय को अति शीघ्र सभी कार्य पूर्ण कराते हुए नए ब्लॉक का संचालन कराए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने अल्ट्रासाउंड कक्ष, पैथोलॉजी कक्ष, लेबर रूम , एसएनसीयू का निरीक्षण किया गया एवं मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने चिकित्सालय में बेहतर साफ सफाई,चिकित्सालय में जीर्णशीर्ण अवस्था में खड़ी गाड़ियों को नीलम कराए जाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, सीएमओ मुकेश रस्तोगी ,सीएमएस महिला चिकित्सालय व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know