औरैया // परिषदीय स्कूलों में कायाकल्प के तहत पीने के पानी को लेकर इंतजाम किए गए, शौचालय से लेकर हाथ धोने व अन्य टोटियों के लिए पानी सप्लाई को लेकर हैंडपंपों में सबमर्सिबल लगाई गई है जल्दबाजी में किए गए इस काम से ज्यादातर स्कूलों में बिजली की केबल खुले में असुरक्षा का कारण बन रही थी, जिसे सुरक्षित करने के लिए बीएसए ने निर्देश जारी किए हैं, सभी स्कूलों की पड़ताल पर आधारित रिपोर्ट में बच्चों पर मड़रा रहे खतरे का अंदेशा जाहिर किया गया। इसका संज्ञान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा लिया गया है, इस संबंध में संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी करते हुए बीएसए ने हैंडपंपों में बिजली सप्लाई के खुले पड़े तारों को सुरक्षित कराने के लिए कहा है, किसी तरह की लापरवाही न हो इस संबंध में चेताया भी है। बीएसए अनिल कुमार ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में लगे हैंडपंपों में डाली गई सबमर्सिबल के तारों को सुरक्षित करने के लिए कहा गया है इसके लिए अन्य सावधानी भरे इंतजाम करने के लिए भी कहा गया है इसके बावजूद यदि कहीं कोई घटना घटित हुईं तो इसके लिए संबंधित हेड मास्टर की ही जवाबदेही तय होगी।
औरैया :- जिले के सभी परिषदीय स्कूलों में हैंडपंपों में पड़ी सबमर्सिबलों की केबलों को बीएसए ने सुरक्षित करने के दिए निर्देश।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know