जौनपुर। नि:शुल्क पाठशाला में बच्चों के साथ समाजसेवी ने मनाया जनादिन 

आप सभी के अपार स्नेह से अभिभूत हूं: आलोक कुमार गुप्ता 

पचासों विभिन्न स्थानों पर समाजसेवी का केक काटकर मनाया गया जन्मदिन 

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। समाजसेवी व सिटी पब्लिक स्कूल प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता पिंटू का जन्मदिन मंगलवार को पचासों विभिन्न स्थानों पर समाजसेवी का केक काटकर जन्मदिन क्षेत्रवासियों ने बड़े ही धूमधाम से मनाया। यह उनका 47वां वर्ष है।

बताते चलें कि मुंगराबादशाहपुर नगर क्षेत्र के समाजसेवी, सर्व वैश्य समाज सलाहकार, भरत मिलाप मेला महासमिति अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता पिंटू सिटी पब्लिक स्कूल प्रबंधक का जन्मदिन सर्वप्रथम स्कूल परिसर में छात्र छात्राओं और स्टाफ द्वारा केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। 

मोहल्ला नईगंज, साहबगंज, बैंक रोड,एमकेडी पब्लिक स्कूल, केडी पब्लिक स्कूल, युग होटल,शिवम बैंक्वेट हॉल , ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सहित आदि क्षेत्र में लगभग पचासों विभिन्न स्थानों पर समाजसेवी का जन्मदिन लोगों ने बड़े ही धूमधाम से मनाया और जन्मदिन की बधाई दी। इसी क्रम में नि शुल्क पाठशाला में समाजसेवी ने गरीब बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया और बच्चों को कॉपी पेंसिल, रबड़, चॉकलेट प्रदान किया। 

बच्चों ने भी उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। मंगलेश वस्त्रालय पर शिवप्रसाद गुप्ता सीके ने केक काटकर जन्मदिन मनाया और उन्हें आकर्षक उपहार स्वरूप दिया। इस अवसर पर उमा शंकर गुप्ता इंजी, रंजीत गुप्ता, विक्की मोदनवाल, आशीष गुप्ता रानू, राजीव कुमार गुप्ता राजू, राजकुमार नेता, जगदंबा जायसवाल, किशोर कुमार, राजकुमार जायसवाल, मनीष केशरी, विपिन गुप्ता जिम्मी, विपिन गुप्ता, आशीष गुप्ता, अनुज श्रीवास्तव,सुजीत मोदनवाल, सुरेशचंद्र सोनी, रामनारायण साहू, अवधेश अग्रहरी, राजबहादुर चौरसिया आदि सैकड़ों लोगों ने उन्हें बधाई दी। 

वहीं समाजसेवी आलोक कुमार गुप्ता पिंटू ने कहा कि आप सभी के अपार प्यार स्नेह और आशिर्वाद से अभिभूत हूं, यह मेरे लिए यादगार पल है जब इस प्रकार मेरा जन्मदिन मनाया गया। 

उन्होंने बताया कि उमा शंकर इंजी के साथ जिस तरह बिजली की समस्या केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद मिलकर हाल कराया है उसी तरह क्षेत्र की हर गंभीर समस्या व मुद्दे पर आपकी लड़ाई लडूंगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने