जलालपुर, अंबेडकर नगर। 
भगवान शिव को प्रिय सावन माह में कावड़ियों द्वारा जलाभिषेक का सिलसिला लगातार जारी है।जलालपुर के श्री नवदुर्गा कांवरिया मंडल एवं निशुल्क सेवा समिति अध्यक्ष सोनू गौड़ के नेतृत्व में रविवार को भव्य कावड़ यात्रा रवाना हुई। कांवड़ियों का हुजूम यादव चौराहा स्थित दुर्गा माता मंदिर दर्शन पूजन कर घसियारी टोला, मालीपुर त्रिमुहानी होते हुए राम जानकी मंदिर पंहुचा। ।जहां कांवड़ियों एवं श्रद्धालुओं ने राम जानकी मंदिर पर पूजा किया। मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल गुप्त,विकाश निषाद ,प्रबंधक संतराम जायसवाल ,नगर मंत्री अमित गुप्त,मनोज पांडे,राकेश गुप्त,अनुज सोनकर ,आशीष सोनी आदि के साथ शिव पार्वती जी के आरती पश्चात झंडा लहराकर कांवड़ियों को रवाना किया। वहीं विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,नगर पालिका प्रशासन, राष्ट्रीय वैश्य समाज,अमित मद्धेशिया,आनंद जयसवाल समेत शिवभक्तों द्वारा कावड़ियों को सूक्ष्म जलपान कराया गया।यादव चौराहा पर दुर्गेश अग्रहरि ने भंडार आयोजित की।श्रद्धालुओं के द्वारा विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर भी कांवड़ियों का स्वागत किया गया बब्लू गौड़,गप्पू गौड़,मोनू गौड़,शिव कुमार,विकाश निषाद,कुलदीप आदि ने यात्रा की कमान संभाली। उमड़े जनसैलाब के बीच नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने अध्यक्ष सोनू गौड़ को तलवार भेंट कर बोल बम जयकारे लगाते हुए कावड़ यात्रा को विदाई दी ।अध्यक्ष सोनू गौड़ ने बताया कि श्री शीतला माता मठिया मंदिर से जल भरने के बाद दूसरे दिन जलालपुर से निकली भव्य कावड़ यात्रा नाग पंचमी के दिन काशी विश्वनाथ बाबा को जलाभिषेक करेगी। इस दौरान पूर्व सांसद प्रतिनिधि रिंकू उपाध्याय वरिष्ठ नेता डॉ योगेश उपाध्याय,पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र,तहसीलदार संतोष कुमार , ईओ अजय कुमार सिंह,अहसन रजा मीसम,लिपिक राम प्रकाश पांडे,लेखपाल रजनीश वर्मा,,मानिकचंद सोनी,संदीप अग्रहरी,भाजपा नेता संजय सिंह,कमर हयात,मंडल अध्यक्ष सुभम पांडे रुद्र, बैचन पांडे,आदित्य गोयल, गौरव उपाध्याय,अजीत निषाद,आशाराम मौर्य,रोशन सोनकर,शिवनाथ त्रिपाठी,अभिषेक उपाध्याय,विपिन जयसवाल,नीरज अग्रहरि, शीतल सोनी,दीपेश चतुर्वेदी,रोहित,महेंद्र प्रताप चौहान ,विनोद श्रीवास्तव,आनंद मिश्र,विपिन पांडे,रिन्नू गुप्त,कुलदीप अग्रहरि,प्रिंस सिंह,प्रहलाद शर्मा,अविनाश गुप्त,विनोद मौर्य,डेविड गोरे,सीमा गुप्त,गोलू जायसवाल,सुनील चौहान,देवेंद्र मिश्र,शुभम जायसवाल,सतनाम सिंह, बंटी मिश्र आदि मौजूद रहे। सीओ अजेय कुमार शर्मा और कोतवाल संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही। नगपुर से निकल बुलडोजर पर निकली शिवजी की सवारी पूरे यात्रा के दौरान आकर्षण का केंद्र रही। वहीं जय भोलेनाथ निशुल्क कावड़ समिति अध्यक्ष बबलू अग्रहरि सतेन्द्र के नेतृत्व में नगपुर से भव्य कावड़ यात्रा निकाली। पंचम परदेशी के टीम द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीतों ने शिवभक्तों का मन मोह लिया। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने