जौनपुर। विधायक ने विद्युत सब स्टेशन के निर्माण के लिए किया भूमि पूजन


बदलापुर, जौनपुर। विधानसभा क्षेत्र के नौरंगाबाद गांव मे बुधवार को विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने लगभग 7 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी। क्षेत्रवासियों की बहु प्रतीक्षित मांग विद्युत सब स्टेशन के निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने के लिए विधायक ने भूमिपूजन किया। 

विधायक रमेश चंद्र ने कहा कि सबस्टेशन के बनने से विद्युत विभाग उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक सुविधा व उच्च गुणवत्ता विद्युत आपूर्ति मिलेगी। गांव में लो बोल्टेज की समस्या उत्पन्न होती है, उससे निजात मिलेगी। बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के जन-जन की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करना मेरी प्राथमिकता है। सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा से सम्बंधित विकास कार्यों को शासन से मंजूर कराने के लिए हमेशा प्रयासरत रहता हूं। नौरंगाबाद में 7 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से रामनगर विद्युत सब स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इस सब स्टेशन के निर्माण से रामनगर, कृष्णापुर, राउतपुर, कम्मरपुर, मेढ़ा, डडारी, जमऊपट्टी, अर्जुनपुर, फिरोजपुर, नौरंगाबाद, गजेंद्रपुर, रतासी, गौरा, दुधौडा, तुलापुर समेत इस क्षेत्र के लगभग 25 ग्राम सभाओं को लाभ प्राप्त होगा। इस मौके पर एक्सियन, गंगा प्रसाद सिंह, सिकन्दर मौर्य, राम सिंह, दिव्यप्रकाश सिंह, संदीप पाठक आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने