आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी
विश्वविद्यालय, अयोध्या में वृहद रोजगार मेले का आयोजन
मुख्यमंत्री ने युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए, टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किए
रोजगार मेले में 5,574 युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ
3,415 छात्र-छात्राओं को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किए गए
मुख्यमंत्री ने आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की लगभग
78 करोड़ रु0 की 14 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
मुख्यमंत्री ने आचार्य नरेन्द्र देव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित
कर श्रद्धांजलि दी, चन्दन का पौधा रोपित किया
युवा हमारी प्रगति का मापक, भारत के
सशक्तिकरण का माध्यम तथा उसकी धुरी : मुख्यमंत्री
युवाओं को नौकरी/रोजगार प्रदान करने, उनका कौशल विकास करने तथा तकनीकी दृष्टि से सक्षम बनाने के लिए डबल इंजन सरकार द्वारा निरन्तर प्रयास किये जा रहे
गरीबी उन्मूलन की दिशा में जीरो पॉवर्टी के लक्ष्य को प्राप्त
करने के लिए डबल इंजन की सरकार लगातार कार्य कर रही
अन्नदाता किसान समृद्ध हो तथा उसकी आमदनी बढ़े इसके लिए कृषि और
प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कृषि वैज्ञानिक तथा प्रगतिशील किसान मिलकर प्रयास कर रहे
प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत
10 लाख एम0एस0एम0ई0 इकाइयां लगाने के लिए एक बड़ी कार्ययोजना
आगे बढ़ाई जा रही, इसमें 50 लाख युवाओं को नौकरी व रोजगार की गारण्टी
विगत 07 वर्षों में प्रदेश ने अपना परसेप्शन बदला,
आज उ0प्र0 सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था का मॉडल बना
प्रदेश में आगामी 23, 24, 25 व 30 तथा 31 अगस्त को पुलिस भर्ती की
परीक्षा सम्पन्न होगी, इसके माध्यम से 60 हजार युवाओं की भर्ती की जाएगी
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रदेश में आज सायंकाल से लेकर कल सायंकाल तक बेटियों
तथा बहनों के लिए परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था की गयी
लखनऊ : 18 अगस्त, 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि युवा हमारी प्रगति का मापक, भारत के सशक्तिकरण का माध्यम तथा उसकी धुरी है। युवाओं को नौकरी/रोजगार के अवसर प्रदान करने, उनका कौशल विकास करने तथा तकनीकी
दृष्टि से सक्षम बनाने के लिए डबल इंजन सरकार के स्तर पर निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। जिससे युवा तकनीकी दृष्टि से सक्षम होकर व राष्ट्र निर्माण के वर्तमान अभियान के साथ जुड़कर अपनी ऊर्जा का लाभ देश व प्रदेश को दे सके।
मुख्यमंत्री आज आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, अयोध्या में जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेला एवं युवा सम्मेलन तथा स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत 3,415 छात्र-छात्राओं को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेले का शुभारम्भ किया। रोजगार मेले में 10,676 युवाओं ने पंजीकरण कराया, जिसमें से 5,574 युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी ने आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से सम्बन्धित लगभग 78 करोड़ रुपये लागत की 14 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें लगभग 30 करोड़ रुपये लागत की 07 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 48 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 07 परियोजनाओं का शिलान्यास सम्मिलित है। मुख्यमंत्री जी ने कम्पनियों द्वारा चयनित 12 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अनुसार देश में केवल चार जातियां हैं। इनमें पहली जाति गरीब, दूसरी अन्नदाता किसान, तीसरी युवा तथा चौथी जाति देश की आधी आबादी अर्थात् नारी शक्ति है। यह जातियां भारत की मूल हैं। हम सभी को इनके सशक्तिकरण के लिए कार्य करना है। गरीबी उन्मूलन की दिशा में जीरो पॉवर्टी के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए डबल इंजन की सरकार लगातार कार्य कर रही है। अन्नदाता किसान समृद्ध हो तथा उसकी आमदनी बढ़े इसके लिए कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कृषि वैज्ञानिक तथा प्रगतिशील किसान मिलकर प्रयास कर रहे हैं। इसके अच्छे परिणाम आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी बेटी पढ़ाओ-बेटी बढ़ाओ के भाव के साथ कार्य कर रहे हैं। नारी शक्ति को लोक सभा तथा प्रदेशों की विधान सभाओं में जाने का अधिकार दिलाने के लिए देश की नई संसद में पारित होने वाला पहला अधिनियम मातृशक्ति के लिए समर्पित नारी शक्ति वंदन अधिनियम था। इसके माध्यम से महिलाओं को लोक सभा तथा विधान सभाओं की 33 प्रतिशत सीटों पर निर्वाचन का अधिकार प्राप्त होगा। प्रदेश सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण के लिए भी अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से लेकर अलग-अलग क्षेत्रों में जो प्रयास प्रारम्भ हुए हैं, आज उनके अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आचार्य नरेन्द्र देव जी के नाम पर स्थापित इस कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में रोजगार मेला तथा युवाओं को तकनीकी दृष्टि से सक्षम बनाने के लिए स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण के कार्यक्रम में आपके समक्ष आने का अवसर प्राप्त हुआ है। आज यहां एक साथ अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया गया है। हम लोगों ने इन परियोजनाओं के माध्यम से विश्वविद्यालय की भावी प्रगति को आगे बढ़ाने का काम किया है।
इन परियोजनाओं में विश्वविद्यालय मुख्य परिसर के आन्तरिक मार्गों का सुदृढ़ीकरण, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत स्ट्रेंथनिंग ऑफ सीड प्रोसेसिंग यूनिट, स्ट्रेंथनिंग एण्ड मॉडर्नाइजेशन ऑफ इन्स्ट्रक्शनल फिश फार्म, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा वित्तपोषित कृषि विज्ञान केन्द्र सुल्तानपुर के प्रशासनिक भवन का निर्माण, छात्रावासों का निर्माण, 35 करोड़ रुपये की लागत से विश्वविद्यालय में ऑडिटोरियम का निर्माण आदि परियोजनाएं सम्मिलित हैं। विश्वविद्यालय को आज के युवाओं की आकांक्षा के अनुरूप सक्षम बनाने तथा उनके सपनों को साकार करने में समर्थ बनाने के लिए यह प्रयास प्रारम्भ हुआ है।
आचार्य नरेन्द्र देव जी के नाम पर स्थापित यह कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय विकास का एक मॉडल प्रस्तुत कर रहा है। कृषि क्षेत्र की सम्भावनाओं को देश और दुनिया के सामने प्रस्तुत कर रहा है। अन्नदाता किसानों को कृषि क्षेत्र से जुड़ीं नई-नई जानकारियां प्रदान कर रहा है। किसानों को आमदनी बढ़ाने वाले प्रयासों के साथ जोड़ रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने नियुक्ति पत्र व स्मार्टफोन/टैबलेट प्राप्त करने वाले युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि युवाओं ने बरसात के मौसम में यहां आकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया तथा रोजगार के साथ जुड़कर अपनी ऊर्जा तथा प्रतिभा का परिचय दिया है। युवाओं की आकांक्षाओं की उड़ान को पंख देने, उन्हें रोजगार और टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण के इस कार्यक्रम के साथ जोड़ने के लिए वह स्वयं तथा मंत्रिगण उपस्थित हुए हैं।
यहां लगभग 100 कम्पनियों ने अलग-अलग स्टॉल लगाए हैं। यहां आकर युवा अपनी रुचि के अनुसार कार्य का चयन करेंगे। साक्षात्कार में सफल युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। उन्हें इसके माध्यम से कम्पनी में एक पैकेज प्राप्त होगा। युवा अपने ज्ञान को व्यावहारिक धरातल पर उतारने के लिए जॉब करता है। इसके माध्यम से वह अपनी अनेक आवश्यकताओं की पूर्ति करने में स्वयं को सक्षम पाता है।
सरकार यदि सकारात्मक तथा युवाओं की भावनाओं को समझने वाली होती है, तो नौकरी और रोजगार की कमी नहीं होती है। प्रदेश सरकार एक तरफ यह भर्तियां आपके लिए लायी है। नौकरियां देने की तैयारी कर रही है। नए-नए तरीके अपना रही है। रोजगार सृजन की नई सम्भावनाओं को आगे बढ़ा रही है। कौशल विकास के लिए प्रधानमंत्री जी के विजन को जमीनी धरातल पर उतारने का काम कर रही है, तो दूसरी तरफ प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान लेकर आ रही है। इसके अन्तर्गत 10 लाख एम0एस0एम0ई0 इकाइयां लगाने के लिए एक बड़ी कार्ययोजना आगे बढ़ाई जा रही है।
इस योजना से जुड़ने के इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण दिलाने के साथ ही उन्हें पहले चरण में 05 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा तथा इसको डिजिटल पेमेण्ट के साथ जोड़ा जाएगा। 10 लाख एम0एस0एम0ई0 इकाइयां लगने से 50 लाख युवाओं को नौकरी व रोजगार की गारण्टी प्राप्त होगी। प्रदेश सरकार यह योजना तेजी के साथ आगे बढ़ाने जा रही है।
मुख्यमंत्री जी ने स्नातक, परास्नातक, आई0टी0आई0, पॉलीटेक्निक तथा इंजीनियरिंग करने वाले विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि प्रत्येक डिग्री/डिप्लोमा धारक के लिए कोर्स के अन्तिम वर्ष में अप्रेंटिसशिप से जुड़ना तथा प्रोजेक्ट सबमिट करना आवश्यक होता है। प्रदेश सरकार ने तय किया है कि ऐसे युवाओं को इनरोल करने के पश्चात उन्हें सम्बन्धित विषयों में प्रोजेक्ट वर्क पूरा करने के लिए कहा जाएगा। प्रोजेक्ट वर्क पूरा करते समय उन युवाओं के रजिस्ट्रेशन के साथ उनकी स्टडी रिपोर्ट प्राप्त कर उनको एक निश्चित मानदेय के साथ किसी इकाई से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। जिसमें आधा मानदेय इकाई तथा आधा प्रदेश सरकार उपलब्ध कराएगी। युवा अपने अध्ययन के अंतिम वर्ष में जाने पर आत्मनिर्भर हो जाएंगे। उन्हें माँ-बाप पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नीट, आई0आई0टी0, जे0ई0ई0, एन0डी0ए0, सी0डी0एस0, बैंक पी0ओ0 जैसी किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए प्रत्येक जनपद में अभ्युदय कोचिंग की व्यवस्था प्रारम्भ की गई है। अभ्युदय कोचिंग विद्यार्थियों को वर्चुअली तथा फिजिकली गाइड करने का कार्य कर रही है। विद्यार्थियों को इससे जुड़ना चाहिए। अभ्युदय कोचिंग में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बड़ी संख्या में सफलता प्राप्त की है। इससे अनेक युवाओं को नौकरियां प्राप्त हुई हैं। वह उज्ज्वल भविष्य के साथ आगे बढ़े हैं। युवाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के साथ जोड़ने के लिए वे (मुख्यमंत्री जी) आज इस मिल्कीपुर क्षेत्र के कुमारगंज में आए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विगत 07 वर्षों में प्रदेश ने अपना परसेप्शन बदला है। आज उत्तर प्रदेश सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था का मॉडल बना है। देश में निवेश के ड्रीम डेस्टिनेशन के रूप में उभर कर दुनिया भर के निवेश को आकर्षित करने में सफल हुआ है। प्रदेश में आने वाले निवेश के परिणामस्वरूप हमने लाखों युवाओं को उनके गांव-घर में नौकरी देने में सफलता प्राप्त की है। प्रदेश में हुए निवेश से 01 करोड़ 62 लाख से अधिक युवाओं ने नौकरी व रोजगार प्राप्त किया है। स्वरोजगार से जोड़ने के लिए एक जनपद एक उत्पाद योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा पी0एम0 विश्वकर्मा योजना, पी0एम0 स्वनिधि योजना, पी0एम0 रोजगार योजना जैसी अनेक योजनाओं के साथ ही प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने भी आर्थिक स्वावलम्बन का मार्ग प्रशस्त किया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने साढ़े 06 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने में सफलता प्राप्त की है। भर्तियों की शुचिता और पारदर्शिता पर कोई भी प्रश्न खड़ा नहीं कर सकता है। प्रदेश के युवाओं को पूरी ईमानदारी के साथ नौकरियां प्रदान की जा रही हैं। वर्ष 2017 से पूर्व हर नियुक्ति विवादित होती थी। युवाओं के साथ अन्याय होता था। बिना पैसे के कोई नौकरी नहीं मिलती थी। नौकरियों में भेदभाव होता था। न्यायालय को स्टे लगाना पड़ता था। युवाओं की ऊर्जा और क्षमता का लाभ देश को उपलब्ध कराने तथा प्रदेश को देश का ग्रोथ इंजन बनाने के लिए इस रोजगार मेले के माध्यम से आपको जोड़ने के लिए हम सभी यहां आए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार युवाओं के साथ कोई भी अन्याय नहीं होने देगी। युवाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले व्यक्ति की पूरी सम्पत्ति जब्त कर गरीबों के लिए आवास बनाने का काम किया जाएगा। भ्रष्टाचारी, युवाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले तथा बेटियों व व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले किसी भी व्यक्ति ने यदि प्रदेश को अराजकता का अड्डा बनाने का प्रयास किया, तो उसको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
आज से 07 वर्ष पूर्व प्रदेश में हर तीसरे दिन दंगे होते थे। पर्व व त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से नहीं मनाये जा सकते थे। प्रदेश में माफियाराज और जंगलराज की स्थिति थी। अब उत्तर प्रदेश बदल चुका है। नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में राज्य की 25 करोड़ जनता को विकास की मुख्य धारा से जोड़ते हुए उनके जीवन में परिवर्तन लाने का कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वह कल अम्बेडकरनगर जनपद में थे। वहां के युवाओं में बहुत उत्साह था। यह अत्यन्त सुखद अनुभव था। वहां हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र, टैबलेट तथा ऋण वितरित किए गए। वहां लोगों ने युवाओं की ऊर्जा तथा प्रतिभा को देखा। उन्होंने कहा कि वह युवाओं के लिए एक और खुशखबरी लेकर आए हैं। प्रदेश में आगामी 23, 24, 25 व 30 तथा 31 अगस्त को पुलिस भर्ती की परीक्षा सम्पन्न होगी। इसके माध्यम से 60 हजार युवाओं की भर्ती की जाएगी। उत्तर प्रदेश के इतिहास में इतनी बड़ी भर्ती कभी नहीं हुई। इसके अन्तर्गत 20 प्रतिशत रिक्तियों पर बेटियों की भर्ती की जाएगी। वह प्रदेश की सड़कों पर उतरकर शोहदों का सही इलाज कर सकें इसके लिए उन्हें प्राथमिकता के साथ पुलिस भर्ती से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने रक्षाबंधन की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कल भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पावन पर्व है। आज सायंकाल से लेकर कल सायंकाल तक बेटियों तथा बहनों के लिए परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था की गयी है। आगामी 26 तथा 27 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन होगा। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा था कि ‘परित्राणाय साधूनाम् विनाशाय च दुष्कृताम्।’ भगवान श्रीराम ने कहा था कि ‘निसिचर हीन करउँ महि भुज उठाइ पन कीन्ह।’ प्रदेश सरकार भगवान श्रीराम के इन संकल्पों को अपनाते हुए देश व प्रदेश के हित तथा समाज के विकास में बाधक और युवाओं व बेटियों के हितों के साथ खिलवाड़ करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई करने की प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी। उन्होंने प्रदेश के युवाओं को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार प्रत्येक परिस्थिति में उनके साथ है। आज अयोध्या बदल रही है। पूरी दुनिया अयोध्या की तरफ आकर्षित हो रही है। पहले अयोध्या में संकरी गलियां होती थीं। आज वहां की फोर लेन सड़कें, हवाई अड्डा आदि हर एक को आकर्षित कर रहे हैं।
इसके पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने विश्वविद्यालय परिसर में आचार्य नरेन्द्र देव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने चन्दन का पौधा भी रोपित किया। रोजगार मेले व ऋण मेले के लिए लगे स्टॉलों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न कम्पनियों द्वारा किये जा रहे साक्षात्कार कार्यक्रम का निरीक्षण कर अभ्यर्थियों एवं कम्पनियों के प्रतिनिधियों से संवाद किया।
कार्यक्रम को कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही तथा व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गिरीश चन्द्र यादव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री मयंकेश्वर शरण सिंह, खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री श्री सतीश चन्द्र शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कुलपति आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय प्रोफेसर बिजेंद्र सिंह, प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक श्री एम0 देवराज, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, विश्वविद्यालय के आचार्यगण, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know