राजकुमार गुप्ता 
दिनांक 9 अगस्त को किशोरी रमण महाविद्यालय में एनएसएस एवं एनसीसी इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान एवं उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशन में काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया । काकोरी ट्रेन एक्शन के प्रेरणादाई घटनाक्रम को यादगार बनाते हुए एनएसएस स्वयंसेवकों और एनसीसी कैडेटों द्वारा भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगीतों में भाग लिया। जिसमें अधिकांश छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता की एवं स्थान प्राप्त किए। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो (डॉ) प्रवीण कुमार अग्रवाल ने काकोरी ट्रेन कांड के बारे में छात्रों को संक्षिप्त में बताते हुए कहा कि आप जैसे ही सपूतों रामप्रसाद बिस्मिल एवं अशफाक उल्ला खान ने ब्रिटिश शासन को अपना दमखम दिखाने के लिए सरकारी खजाने से भरी ट्रेन को लूटने की योजना अंजाम दी।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार कौशिक ने इस घटनाक्रम से जुड़े ज्ञात और अज्ञात सेनानियो की कुर्बानियों पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। डॉ नवीन अग्रवाल ने भी सभी छात्रों को उद्बोधित कर उनके प्रेरणा का संचार किया। एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट कपिल कौशिक ने कहा कि जिस प्रकार इन सेनानियो ने अपने परिवार से अपने राष्ट्र को सर्वोपरि रखते हुए अपना सर्वोपरि न्यौछावर कर दिया उसी प्रकार आप भी अपने स्तर से अपना योगदान दें। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक  प्रो. राजेश अग्रवाल, डॉ राजेश गौतम, डॉ उमेश शर्मा, डॉ राजेश सारस्वत, डॉ अजय उपाध्याय, डॉ रामदत्त मिश्रा, डॉ हिमांशु तिवारी एवं प्रवेश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे। एनएसएस स्वयंसेवियों में मोहिनी चतुर्वेदी, सोनिया, बोबी सोनी एवं एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर दिव्यांश वार्ष्णेय , अंडर ऑफिसर तनीषा पांडे, सार्जेंट मनीष, कैडेट जितेंद्र, कैडेट शिवम दुवे, कैडेट निहारिका , कैडेट वर्षा , कैडेट कुमकुम इत्यादि छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने