आज दिनाँक 8 अगस्त 2024 को महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना और स्वास्थ्य विभाग बलरामपुर के संयुक्त तत्वाधान मे फाइलेरिया रोग उन्मूलन हेतु जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा फाइलेरिया रोग को समाप्त करने के उद्देश्य से एक राष्ट्रव्यापी मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (Mass Drug Administration- MDA) अभियान शुरू किया है। जिसका लक्ष्य वर्ष 2027 तक फाइलेरिया को समाप्त करना है।
उक्त कार्यक्रम मे चारो इकाईयों के कार्यक्रम अधिकारियों डॉ आलोक शुक्ला, डॉ रमेश कुमार, डॉ अनामिका सिंह और डॉ जितेन्द्र कुमार के साथ साथ कई स्वयंसेवक एवं छात्र छात्राएँ मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे श्री अभिनव तिवारी, ब्लाक समन्वयक- फाइलेरिया उन्मूलन ने सभी छात्रों को इस रोग के सम्बंध मे विस्तृत जानकारी दी तथा इसके रोकथाम के उपाय बताये. इस अवसर पर सभी स्वयं सेवकों को फाइलेरिया उन्मूलन की प्रतिबद्धता की शपथ भी दिलाई गई।
उक्त कार्यक्रम में मनोवैज्ञानिक परामर्श दाता के रूप में महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग से डॉ श्री मती वंदना सिंह भी मौजूद रही. इस अवसर पर डॉ आशीष लाल, डॉ देवेन्द्र सिंह चौहान तथा महाविद्यालय के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know