औरैया // जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में सोमवार को सीएम डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका से संबंधित विकास कार्यों की आयोजित बैठक में विभागवार समीक्षा की, निर्देश दिए कि योजनाओं का संचालन व निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के साथ लक्ष्य के अनुरूप पूरा किया जाए, इसके लिए संबंधित अधिकारी अपने स्तर पर भी समीक्षा करते रहे। किए गए कार्यों का विवरण डैशबोर्ड पर अपलोड करें जिससे कार्य की प्रगति शासन स्तर पर प्रदर्शित हो सके, उन्होंने कहा कि कार्य को माइक्रो प्लान बनाकर करें जिससे उसकी प्रगति सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि यदि कार्य में शिथिलता व लापरवाही अथवा अपलोडिंग के कारण रैंकिंग खराब पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध की जाएगी, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील कुमार वर्मा, डिप्टी कलेक्टर हरिश्चंद्र सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
औरैया :- जिलाधिकारी ने सभी कार्यों का विवरण डैशबोर्ड पर दर्ज कराने के दिए निर्देश।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know