उतरौला बलरामपुर आज दिनांक स्कॉलर एकेडमी इण्टर कॉलेज के प्रांगण में 15/08/2024 को विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस वर्ष की थीम 'विकसित भारत' वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के विषय पर छात्र छात्राओं के द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता, व अन्य सांस्कृतिक कार्यकमों का आयोजन किया गया।
छात्र छात्राओं में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देते हैं।इस अवसर पर प्रधानाचार्य के द्वारा माननीय माध्यमिक व बेसिक शिक्षा मंत्री का संदेश भी सुनाया गया ।विद्यालय के निदेशक असलम शेर खान ने बताया कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में शिक्षा का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होगा, एवम स्वतंत्रता आंदोलन के बारे में बच्चो को भी जानकारी दी। अन्त में सभी बच्चो को मिष्ठान वितरण किया गया, इस अवसर पर सभी शिक्षक व शिक्षिकाए मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know