सरकारी गल्ले की दुकान पर हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत डीएम तक पहुंची, कोटा निरस्त करने की मांग, कार्यवाही होना तय

हैदरगढ़/बाराबंकी

विकास खण्ड हैदरगढ़ में इस समय अगर सरकारी गल्ले की दुकानों की बात की जाय तो भ्रष्टाचार चरम पर है, और अधिकतर कोटेदार गरीबों के हक का राशन खाने में कोई कोर कसर छोड़ते नहीं नजर आ रहे हैं! इन राशन माफियाओं को खाद्य और रसद मंत्री का भी कोई डर नहीं सताता है कि खाद्य और रसद मंत्री का ये विशेष क्षेत्र है और यहाँ भ्रष्टाचार न हो लेकिन अगर बात की जाय भ्रष्टाचार कम होने की तो भ्रष्टाचार कहीं रुकता हुआ नजर नहीं आ रहा! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश के बाद भी ये हाल है! 

कुछ महीनों पूर्व ही प्रदेश की योगी सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार राशन की दुकानों पर घटतौली की समस्या को रोकने के लिये दुकानदारों को नई मशीने भी दी गई थी लेकिन उसका कहीं पर भी इस्तेमाल होता हुआ नजर नहीं आ रहा है और बंदरबांट जारी है! 


प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे अजान मजरे रानीपुर विकास खण्ड हैदरगढ़ के राशनकार्ड धारकों ने ग्राम प्रधान शिव दिनेश सिंह के माध्यम से सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी की उपस्थिति में लिखित शिकायत दर्ज कराई है! 


प्रधान शिव दिनेश सिंह के साथ साथ गांव के ही भिखारी सिंह, सुंदर यादव, शिवकुमारी और किरसन ने कोटेदार अजय कुमार के खिलाफ घटतौली का आरोप लगाया और कहा कि विभाग द्वारा जब नई स्केलर मशीने कोटेदारों को दी जा चुकी हैं तो पुरानी मशीनों से राशन विक्रय नहीं होना चाहिए! प्रधान शिव दिनेश सिंह ने जब जानकारी की तो शिकायत सही पाई गई! 

 प्रधान के द्वारा दी गई मुताबिक कोटेदार का कहना है कि घटतौली से अर्जित धन विभाग के अधिकारियों को भी जाता है इसलिए उसको घटतौली करनी पड़ रही है! 

अब जब शिकायत जिलाधिकारी के संज्ञान में पहुँच चुकी है तो संभवतः कोटेदार पर गाज गिरनी तय है! 

फिलहाल जांच आपेछित है और देखना है कि इस मामले में संबंधित विभाग द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है या कोटेदारों द्वारा ऐसे ही घटतौली जारी रहेगी!


बाक्स की भेंट चढ़ रहा कपुरवा का सम्पर्क 
मुख्य मार्ग 
7 मीटर का चौड़ा मुख्य मार्ग आज किसानों ने काट काट कर तीन मीटर से कम बचा है खड़ंजे के किनारों को काट कर कलेस्टर के पेड़ लगा दिए फिर भी मन नहीं भरा तो घूर गड्ढा भी बना लिया जिसकी लिखित शिकायत श्री मान जिला अधिकारी महोदय से सम्पूर्ण समाधान दिवस में की गई है । 

 ग्रामवासियों का कहना है कि अब पूरी आश श्री मान जिलाधिकारी के न्याय पर है हम सभी ग्राम वासियों को उस पल का इंतजार है जब अपने ग्राम की सड़क बनवाने के लिये चंदा नहीं लगाना पड़ेगा! 

ये वही गांव है जो पिछले दिनों सुर्खियों में आया था जब गांव के ही कुछ ग्रामीणों ने मिलकर चंदा इकट्ठा किया था और इसी मार्ग के कुछ भाग का निर्माण कराया था! 

शिकायतकर्ता अमरेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में ग्राम के लगभग एक दर्जन लोगों ने मिलकर जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की है!

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने