*बहराइच में आतंक का पर्याय बना पकड़ा गया चौथा नर भेड़िया*


*बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट:- राम कुमार यादव*


बहराइच। बहराइच में एक और नर भेड़िया वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। इसके पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। भेड़िये ने कई हमले किए हैं। और आठ मासूमों सहित नौ लोगों को अपना शिकार बनाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 35 से अधिक लोग भेड़िए के हमले में घायल हो चुके हैं। 


घाघरा नदी की कछार में आतंक का पर्याय बना एक और नर भेड़िया गुरुवार की सुबह वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। उसके पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। दो मादा एक नर भेड़िया पहले पकड़े जा चुके हैं। 

बीते मार्च माह से हरदी थानाक्षेत्र के मक्का पुरवा, ओराही जागीर, कोलैला, नथुवापुर,बड़रिया नकवा , नयापुरवा, समेत आसपास के गांव में भेड़िया ने कई हमले किए हैं। आठ मासूम बच्चों समेत नौ लोगोंको अपना शिकार बनाया है। 35 से अधिक लोग घायल हुए हैं। आठ थर्मोसेंसर कैमरे चार पिंजरे लगाए गए हैं। थर्मल ड्रोन से निगरानी की जा रही है। 18 टीमें दिनरात एक कर गावों में लगातार गश्त कर रही हैं। बीते दिनों तीन भेड़िए पकड़े गए थे। अन्य भेड़िए चकमा देकर वहां से भाग निकले थे।



 आबादी में लगातार हमलावर भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग ने फिर से जाल बिछाया था। आखिरकार कड़ी मसक्कत के बाद गुरुवार की सुबह एक नर भेड़िया सिसैया चूड़ामणि गांव के निकट लगे वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। वन कर्मी उसे रेंज कार्यालय ले गए हैं।तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। रेस्क्यू ऑपरेशन टीम में प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच अजीत प्रताप सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी बाराबंकी आकाशदीप बधावन, कर्तनीय घाट के बी शिव शंकर, रेंजर मोहम्मद शाकिब, वन सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार सिंह, डिप्टी रेंजर अमित वर्मा, ऋषि बाजपेई, प्रताप राणा समेत अन्य कर्मी शामिल रहे। 

बुधवार को वन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने विधायक सुरेश्वर सिंह के साथ पीड़ित गांवों का भ्रमण कर भेड़िए को पकड़ने के निर्देश दिए थे। मुख्य वन संरक्षक रेनू सिंह आला अधिकारियों के साथ पीड़ित गावों में लगातार कैंप कर रही हैं।


कछार में भेड़ियों की संख्या को लेकर अनिश्चितता है। ग्रामीणों के अनुसार भेड़िया अपने कुनबे के साथ रहता है। प्रभागीय वन अधिकारी अजीत प्रताप सिंह का कहना है कि चार भेड़िया पकड़े जा चुके हैं। अन्य भेड़ियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने