राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।छटीकरा।लंबे समय से गंदगी का दंश झेल रहे ग्रामीणों की शिकायत जब जिला पंचायत राज अधिकारी के पास पहुंची तो सफाई कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। वह आनन- फानन में सफाई करने में जुट गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लॉक मथुरा के गांव छटीकरा में सफाई कर्मचारी लंबे समय से बगैर काम किए वेतन ले रहे थे। जिससे छटीकरा में हर ओर गंदगी का आलम दिखाई देने लगा। सफाई कर्मचारियों की मनमानी से ग्रामीण बेहद परेशान हो गए ।इसकी शिकायत गत दिनों डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ने जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी से की, आरोप लगाया है कि उनके मोहल्ले में करीब एक वर्ष से सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई नहीं की गई है। जिससे उनके मोहल्ले के लोग भारी तंग आ चुके हैं। गंदगी से निकलना मुश्किल हो जाता है। चिकित्सक डॉक्टर अशोक की शिकायत को डीपीआरओ किरन चौधरी ने गंभीरता से लिया। अपने अधीनस्थों को सख्त निर्देश दिए कि मौके पर जाकर गंभीर समस्या का तत्काल निस्तारण कराएं। डीपीआरओ के कसने पर सफाई कर्मचारी झट से छटीकरा आ धमके । और सफाई करने लगे यह देख मुहल्ले वासियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और डीपीआरओ किरन चौधरी की कार्यशैली की जमकर प्रशंशा की।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने