छाता,कस्बे के सत्यनारायण मोहल्ला की रहने वाली शानू गोस्वामी का चयन इंडियन एयर फोर्स अकाउंट क्लर्क के पद पर हुआ है । एयरफोर्स में कामयाबी हासिल कर छाता की इस बेटी ने क्षेत्र में कामयाबी का परचम लहराया है। व परिवार के साथ-साथ छाता कस्बे का नाम भी रोशन किया है।
छाता निवासी लोकेश गोस्वामी की पांचवे नंबर की बेटी शानू गोस्वामी चार बहन वह दो भाई हैं, शानू के परिवार की पृष्ठभूमि साधारण परिवार से है, उनके पिता कस्बे में पान की दुकान चलाते हैं, वह माता गृहणी हैं। शानू का एकेडमिक केयर बीकॉम BSa कॉलेज मथुरा वर्ष 2023, हाई स्कूल परीक्षा वर्ष 2018, साधु लाल कन्या इंटर कॉलेज छाता व इंटरमीडिएट परीक्षा गांधी इंटर कॉलेज छाता वर्ष 2022 तथा इसी कालेज से एनसीसी सर्टिफिकेट की भी कैडेट्स रही है, साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली यह बेटी एयर फोर्स में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर जाना चाहती है, इसके लिए उसका संघर्ष प्रयासरत है।
वहीं आज छाता पहुंचने पर सुबह 10:00 बजे के बैंड बाजों फूल मालाओं के साथ गोवर्धन चौराहे छाता पर बेटी का जोरदार स्वागत किया गया।
उसके बाद में अपने परिजनों एवं समर्थकों के साथ नगर के मेंन बाजार होते हुए प्रसिद्ध मंदिर चतुर्भुज महाराज एवं राधा रानी मंदिर पर पहुंच कर पूजा अर्चना की। वही अपने निज निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए शानू गोस्वामी ने बताया ,कि मेरी इस उपलब्धि का श्रेय मेरे माता-पिता एवं गुरुजनों को जाता है। जिन्होंने मेरे हर कदम पर मेरा साथ दिया। वहीं माता-पिता ने बताया कि आज उनका सपना पूरा हुआ है ,बेटी ने उनका नाम रोशन किया है, मां ने बताया मेरी बड़ी बेटी का सिलेक्शन नहीं हो पाया उसकी शादी हो गई इस लड़की ने वह सब कर दिखाया है, जिससे हम बहुत खुश हैं।और भी घर में लड़के लड़कियां हैं, इसे देखकर वह भी तैयारी में जुट गए हैं, हम ईश्वर को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं ,और प्रार्थना करते हैं कि सभी रिश्तेदार नातेदार क्षेत्र की बेटियां भी आसमान को छुए।
वही इंटरव्यू के दौरान छाता की बेटी ने बताया अगर कुछ पाना है, तो त्याग करना बहुत जरूरी तभी आप कुछ हासिल कर सकते हैं। लड़कियों में फोर्स में जाने का सिर्फ एक ही डर है , कि उनकी ब्यूटी बाल छोटे हो जाएंगे लड़कियों को बिल्कुल नहीं डरना चाहिए। फोर्स में जाने के बाद हम मेंटली और शारीरिक तौर पर फिट रहते हैं ,आज मैं बहुत खुश हूं अपनी इस उपलब्धि को प्राप्त कर।
नगर में प्रथम बार आगमन पर स्वागत करने वालों में चौधरी पुरुषोत्तम सिंह, लोकेश गोस्वामी,विष्णु जादौन, धीरू भार्गव,मोहन श्याम शास्त्री, तरुण गुप्ता, प्रमोद जादौन ,सत्यदेव शास्त्री, गगन कुमार, चंद्रवीर आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know