राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।थाना बरसाना पुलिस, सर्विलांस टीम व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 6 शातिर अन्तर्राष्ट्रीय बदमाशों (मूर्ति चोरों) को मंदिर में चोरी योजना बनाते समय पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अरेस्ट किया है। सीओ गोवर्धन आलोक सिंह ने बताया पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि अंतर्राष्ट्रीय मूर्ति तस्कर गिरोह साहर चौकी क्षेत्र भरना खुर्द पुराने सूर्य देव मंदिर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गुड्डु कुमार पुत्र शंकर निवासी रूदलापुर थाना फरैदा जिला महाराजगंज, जनार्दन पुत्र जगदीश निवासी गांव थाना व पोस्ट चोरी चोरा जिला गोरखपुर, रजनेश कुमार पुत्र भिनसरी  निवासी आनन्द सागर पिपरीया थाना भिलवाँ भिलाई जिला मोतीहारी पूर्वी चम्पारण बिहार, 
आन्तरिक पुत्र दीपक निवासी पकाहमैनपुर थाना पकाहमैनपुर जिला परसा नेपाल,र्मेन्द्रराय पुत्र बन्टू निवासी शिरपुरा थाना मूर्तिपलीया जिला बारा नेपाल व शंकर यादव पुत्र बद्री निवासी कुँवरपाल थाना सिंकरीगंज जिला गौरखपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। जनार्दन और गुड्डू पुलिस की गोली लगने से घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इपने कब्जे से दो तंमचा,तीन जिंदा कारतूस,दो खोखा कारतूस, 
एक गाड़ी बुलैरो बिना नम्बर प्लेट रंग सफेद, लगभग ₹36000 रुपए,एक हथौडा ,एक छैनी ,एक चपटा सरिया बरामद किए हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बरसाना अरविंद कुमार निरवाल, इंस्पेक्टर क्राइम घनेंद्र शर्मा स्वाट टीम प्रभारी अभय कुमार शर्मा सर्विलांस प्रभारी विकास कुमार उपनिवरिक्षक अरविंद पूनिया आनंद शर्मा मयंक मनोज यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने