जौनपुर। कथा के चौथे दिन शिव पार्वती विवाह प्रसंग में मंत्रमुग्ध हुए श्रोता 

शाहगंज, जौनपुर। उत्सव वाटिका में शिवमहापुराण कथा के चौथे दिन शुक्रवार को श्री रविशंकर जी महाराज ने व्यासपीठ से कथामृत बरसाते हुए शिवतत्व की महिमा बताई। सती के देहत्याग के बाद हिमालय के घर पार्वती के रूप में जन्म लेने से लेेकर शिव पार्वती विवाह तक का वर्णन किया गया। शिव विवाह की कथा में श्रोता झूम उठे। इस दौरान पुष्कर तीर्थ की उत्पत्ति के लिए आयोजित यज्ञ में ब्रह्मा सावित्री की कथा का वर्णन भी किया गया।

श्री रविशंकर जी महाराज गुरु भाई ने कहा कि संसार में कोई बुरा नहीं है,कर्म बुरे होते हैं। उन्होंने कहा कि जब निर्णय लेने का वक्त आए तो शिव का ध्यान करके निर्णय लो। यदि निर्णय नहीं कर पाओ तब माता-पिता के सामने या सद्गुरु के सामने जाकर विचार करना। इसके बाद भी निर्णय लेने में चित्त काम नहीं कर रहा हो तो सात दिन शिवपुराण में जाकर बैठ जाना, सब अच्छा ही होगा, भोलेनाथ को पाने के लिए अहंकार छोड़ना पड़ता है। रावण, कौरव और कंस अभिमान में ही चले गए। उन्होंने कहा कि कथा सुनते समय, नदी में स्नान करते समय, पूजा करते समय, मंदिर में जाते समय, कभी मन में गलत विचार मत लाना। वर्ना उसी के अनुसार तुरन्त फल मिल जाता है। कथा के दौरान एक ने प्रश्न पूछ लिया कि संत, ब्राह्मण, गुरु, कथावाचक धन क्यों लेते हैं तो उन्होंने कहा कि माया की काया पलटने के लिए माया ली जाती है।

कथावाचक संत श्री रविशंकर जी महाराज ने कहा कि शिवमहापुराण में नारी को अबला नहीं कहा गया है, जब-जब इस पृथ्वी पर विपत्ति आती है ,तब-तब वही दुर्गा का रूप धारण कर रक्षा करती है। बड़े धूमधाम से महाकालेश्वर प्रभु शिव की बारात में सैकड़ो की संख्या में लोग,बैंड बाजा एवं शुक्र शनि की उपस्थिति में कथा स्थल पंडाल तक पहुंचा,जहां पर माता पार्वती की दर्शन पाकर श्रोता हर हर महादेव के जयकारे लगाने लगे। हर हर महादेव ,हर हर बम बम बम भोले की गगन भेदी जयकारों से पूरा पांडाल गुंजायमान हो गया। हजारों की संख्या में भक्तों के बीच शिव पार्वती विवाह संपन्न हुआ। हजारों लोगों द्वारा की गई पुष्प वर्षा से संपूर्ण कथा स्थल महकने लगा। कार्यक्रम में मनोज अग्रहरि (मनोज ड्रेसेज) , विष्णुकांत अग्रहरि, नागेश्वर मोदनवाल ,संदीप अग्रहरि,उज्जवल नाग,विकास चौरसिया, वेदांग चौरसिया ,रवि शेखर चौरसिया, प्रदीप जायसवाल, गीता जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार बंटी, राजन यादव, प्रिंस जायसवाल सहित हजारों श्रोता एवं भक्त उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शाहगंज कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए मय फोर्स चक्रमण करते रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने