जौनपुर। सनराइज केजे हाईस्कूल मे निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
जौनपुर। मासिक धर्म एक लड़की का मामला नहीं बल्कि यह हर किसी का मामला है। उक्त बातें गुरुवार को शहर में स्थित सनराइज केजे हाईस्कूल में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में सीनियर रेजिडेंट येस एन एम सी आगरा की डाक्टर दीपांशी सक्सेना एमबीबीएस एमडी ने कही।
उन्होंने बताया कि मासिक धर्म के बारे में अधूरा और गलत ज्ञान लड़के और लड़कियों में भेदभाव की भावना पैदा करता है जिसकी वजह से लड़कियां सामान्य अधिकारों से वंचित रह जाती हैं। जनपद के प्रसिद्ध डेंटिस्ट मधु डेंटल क्लिनिक के डाक्टर आकाश श्रीवास्तव ने कहा की स्वस्थ मुंह सेहत का आधार है। आज जनपद में दांतो के प्रति लोगों में जागरूकता की कमी है। सभी को दांतो के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा की दांतो को ब्रश करने में सिर्फ दो मिनट लगते हैं, इससे कोई समझौता नहीं करना चाहिए। शिविर में स्कूली बच्चों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया और मासिक धर्म के बारे में जागरूक किया गया और बच्चों और उनके अभिभावकों को परामर्श भी दिया गया।
शिविर में बताया गया कि आजकल मोबाइल और कंप्यूटर की वजह से बच्चों का खेलना कूदना कम हो जाने के कारण उनमें मोटापा और बीमारियां बढ़ रही है, साथ ही अच्छे से ब्रश न करने से दांत खराब हो जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि उनके समय- समय पर स्वास्थ्य की जांच हो। इन सबके साथ एक और बड़ी समस्या है लड़की और लड़कों में मासिक धर्म या पीरियड के बारे में अधूरा ज्ञान महीने के समय में साफ सफाई न रखने से खासकर बारिश के मौसम में बीमारी होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। कार्यक्रम संयोजक गीता श्रीवास्तव और प्रबंधक विनोद कुमार निगम ने अपने कुशल नेतृत्व से शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया। बच्चों को एनजीओ- ‘द काइंड सिटीजन’ द्वारा पीरियड जागरूकता की किताबें वितरण की गई। कार्यक्रम का आयोजन उमा मेडिकल स्टोर और उमा मेडिकल एजेंसी की तरफ़ से किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know