बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में 20 यू. पी. 67 यू.पी. बटालियन एनसीसी इकाई एवं विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन. एम पी वर्मा, कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी कमांडिंग अधिकारी 20 यू. पी. गर्ल्स बटालियन एनसीसी के दिशा निर्देशन में नशीली दवाओं और शराब की लत से मुक्ति के लिए नया सवेरा योजना अभियान विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया कार्यक्रम आयोजक कैप्ट. डा . राज श्री ने बताया की नशीली दवाओं की लत को रोकने के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक शिक्षा और जागरूकता है। स्कूलों, समुदायों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को व्यक्तियों को नशीली दवाओं के उपयोग के खतरों, लत की संभावना और शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के परिणामों के बारे में शिक्षित करना चाहिए। और उससे होने वाले छती पर विडियो भी प्रस्तुत किया जिसमें विश्वविद्यालय के अन्य छात्र/छात्राओ के अलावा बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे|
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know