पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा 78वाँ स्वतंत्रता दिवस 2024 के शुभ अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर स्थित क्वार्टर गार्ड पर ध्वजा रोहण कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गई।
समस्त अधिकारी/कर्मचारी गण द्वारा राष्ट्रगान कर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया तथा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा अस्पृष्यता निवारण व राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई|
78वें स्वतंत्रता दिवस 2024 के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण कर व उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को अस्पृश्यता निवारण, राष्ट्रीय एकता एवम् अखण्डता की शपथ दिलाई गई तथा उपस्थित अधि0/कर्मचारीगण को मिष्ठान वितरण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचकर क्वार्टर गार्ड पर ध्वजा रोहण कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गई तथा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा अस्पृष्यता निवारण व राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई|
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा-
श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ.प्र. द्वारा प्रदत्त _अति उत्कृष्ट सेवा पदक_ उ.नि. श्री करीमुल्ला हुसैन, प्रधान परिचालक श्री माता शरण मिश्रा, मु.आ. श्री गुलाब चंद यादव, मु.आ. श्री किशुन प्रसाद व मु.आ श्री अजय कुमार मौर्या को धारण कराया गया।
उ.प्र.अग्नि शमन व आपात सेवा मुख्यालय लखनऊ द्वारा प्रदत्त प्रशंसा चिन्ह/प्रशस्ति पत्र एल.एफ.एम. श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव, एल.एफ.एम. श्री छोटेलाल व एफ.एम. श्री देवेश कुमार राय को प्रदान किया गया।
यू.पी. 112 मुख्याल द्वारा बेहतर रिस्पांस टाइम/पी.आर.वी.आफ द डे के लिए मु. आ. शैलेन्द्र कुमार मौर्य, आ. आदित्य पाण्डेय, आ. अमित पटेल, आ..अंकित कुमार वर्मा, आ. अमन कुमार, आ. मो. इशहाक, म.आ. श्वेता मद्देशिया, म.आ. शिवानी तिवारी, हो.चालक अनिल पाण्डेय, हो.चालक श्याम प्रकाश, हो.चालक वंशीधर शुक्ला व जागरुक काॅलर श्री अनिल कुमार निवासी थाना को. देहात को प्रशस्त्रि पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात उपस्थित अधि. /कर्मचारीगण को मिठाई खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए दी।
इस अवसर पर .. पर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री राघवेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी ललिया/लाइंस श्रीमती ज्योतिश्री, प्रतिसार निरीक्षक श्री बिहारी सिंह यादव एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा राष्ट्रगान कर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know