मथुरा।वृंदावन,ब्राह्मण सेवा संघ
(राष्ट्रीय) की एक बैठक स्थानीय कार्यालय सी.एल. शिशु शिक्षा निकेतन के प्रांगण में आयोजित की गई l जिसमें श्रावण मेला तथा हरियाली तीज की व्यवस्थाओं पर चिंतन किया गया l
अध्यक्षता करते हुए आचार्य आनंदबल्लभ गोस्वामी ने कहा कि श्रावण मेल आरंभ हो चुका है लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है मात्र प्रशासनिक बैठक करके ही इतिश्री कर ली गई l जल भराव,विद्युत कटौती से दर्शनार्थी तथा श्रद्धालुओं की भावना आहत हो रही हैं lसंस्थापक पंडित चंदलाल शर्मा ने कहा कि यमुना के घाटों पर आए दिन लोगों यमुना में डूब रहे हैं जबकि इस समय बाहरी श्रद्धालु यमुना के जल स्तर को समझ नहीं पाते हैं जिससे मौते हो रही हैंl
युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पंडित गोविंद नारायण ने कहा कि ट्रैफिक की व्यवस्था सुचारू नहीं है l सबसे पहले ई-रिक्शा की बढ़नी संख्या को काबू करना चाहिएl ई रिक्शा वाले मनमाना किराया वसूली करते हैं, प्रशासन को चाहिए कि वे इंदौर की तर्ज पर प्रीपेड सुविधा उपलब्ध करायेl
गोपेश कृष्ण सरस एवं विष्णु सिद्ध ने कहा कि नगर में तथा परिक्रमा मार्ग में गंदगी का अंबार है l
लवेश जी महाराज एवं दीपक मोतीवाला ने कहा युवा प्रकोष्ठ हरियाली तीज से लेकर जन्माष्टमी पर्यंत वालंटियरो की व्यवस्था करेगा l अंत में बैठक में निर्णय लिया गया के जिला अधिकारी और एस.एस.पी साहब और निगम के अध्यक्ष से मुलाकात करके ज्ञापन दिया जाएगाl इसके लिए युवा अध्यक्ष गोविंद नारायण के नेतृत्व में 7 प्रतिनिधियों की टीम गठित की गईl इस अवसर पर वंशी तिवारी, जे.पी. सारस्वत, जगदीश नीलम, नीरज गौड़, विमल चैतन्य ब्रह्मचारी, महंत प्रिया शरण, आशु शर्मा, सोनू शर्मा, मदन लाल शर्मा, राकेश तिवारी, अमित कुमार शर्मा, विनोद कृष्ण शर्मा, सोनू पाठक, बृजेश शर्मा आदि उपस्थित रहेl
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know