राजकुमार गुप्ता 
मथुरा / शुक्रवार को जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र०, लखनऊ के पत्र के अनुपालन में सूचित किया है कि दिव्यांग भरण पोषण अनुदान, दिव्यांग पेंशन योजना एवं कुष्ठावस्था पेंशन तथा इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय पेंशन योजनानतर्गत लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि जनपद मथुरा के ऐसे दिव्यांगजन लाभाथियों को दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे है, वे लाभार्थियों अपने सम्बन्धित बैकों में आधार कार्ड लें जा कर अपने खातों में NPCI (National payment Corporation of India) Mapper प्रक्रिया को पूर्ण कर करा लें। जिससे कि निदेशालय स्तर से द्वितीय त्रैमासिक किश्त का भुगतान किया जा सके। अगर लाभार्थियों के द्वारा अपने सम्बन्धित बैकों में जाकर खातों में NPCI (National payment Corporation of India) Mapper (एन पी सी आई ) नहीं कराया जाता है, तो दिव्यांग पेंशन की धनराशि निदेशालय स्तर से प्रेषित नहीं की जायेगी। जिसके जिम्मेदार स्वयं लाभार्थियों होगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने