उतरौला बलरामपुर भीम आर्मी के जिला सचिव डॉक्टर तारिक शाह ने आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्र शेखर आजाद से मुलाकात कर जिले की राजनीतिक परिवेश से अवगत कराया। जिला सचिव डॉक्टर तारिख शाह ने बताया कि मुलाकात के दौरान पार्टी के प्रमुख चंद्र शेखर आजाद ने जिले में संगठन को मजबूत करने,पार्टी के एजेंडे को सर्व समाज तक पहुंचाने, और दबे, कुचले, पीड़ितों, गरीबों के हक लिए लड़ाई लड़ते रहने, अन्याय के खिलाफ आवाज बुलन्द करने एवं पार्टी के प्रति वफादारी व दृढ़ इच्छा संकल्प के साथ कार्य करते रहने के लिए
प्रेरित किया। डॉक्टर तारिक शाह ने कहा कि भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद से मिलकर हमें नई ऊर्जा मिली है। इसी ऊर्जा को बरकरार रखते हुए जिले में संगठन को मजबूत बनाने का काम किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि एक स्ट्रीट फाइटर से लेकर सांसद तक,चंद्रशेखर आज़ाद ने एक दशक लम्बे करियर मे लम्बा सफ़र तय किया जाएगा, और लोक सभा नगीना से उनकी जीत होने पर राज्य में दलित राजनीति में हलचल सा मच गया है। जहाँ लगभग 21% अनुसूचित जाति की आबादी है,और आरक्षित सीट को अच्छे अन्तर से जीतने के बावजूद भी न तो भारतीय राष्ट्रीय जनतांत्रिक समावेशी गठबंधन (इण्डिया) और न ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने आज़ाद की उपलब्धि को स्वीकार किया है। ऐसा लगता है कि वे दलितों और पिछड़े मुसलमानों के बीच आज़ाद की लोक प्रियता से डरते हैं। भीम आर्मी प्रदेश के अधि कांश गांवों में मौजूद है।यह एक वैचारिक शाखा है, जिसमें शिक्षक, चिकित्सक और सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी भी शामिल हैं।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know