महराजगंज : जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) और नगर निकाय के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक बुद्धा सभागार में अधिशासी अधिकारियों एवं प्रशासनिक प्रभारियों के साथ की गयी।
   बैठक में पी.एम. आवास, पी.एम. स्वनिधि योजना, एन.यू.एल.एम एवं निर्माण कार्यो के साथ नगर निकायों की राजस्व व आय वृद्धि की भी समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा किया गया।
          जिलाधिकारी ने पी0एम0 आवास के अन्तर्गत महराजगंज, चौक बाजार व सिसवा में आवास लक्ष्य के सापेक्ष निर्माण कार्य पीछे होने पर निर्देशित किया कि जल्द से जल्द आवास निर्माण को पूरा कराया जाय। उन्होंने छत स्तर पर पहुंच चुके आवासों को मिशन मोड पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी महोदय ने पी.एम. स्वनिधि योजना में वेंडर्स की प्रोफाइल तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने हाट बाजारों साप्ताहिक बाजार के रेहड़ी–पटरी व्यवसायियों को भी ज्यादा से ज्यादा पीएम स्वनिधि योजना से जोडने व परिचय पत्र जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही इनको शासन की अन्य योजनाओं से भी संतृप्त करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों को क्यूआर कोड उपलब्ध कराकर उन्हें डिजिटलीकृत करें। 
        जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र में सभी मुख्य चौराहो व मुख्य स्थलों पर सी.सी. टीवी कैमरे लगवाने, छठ घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने, एकीकृत पीए सिस्टम लगवाने और ब्लैक स्पॉट को समाप्त करने का निर्देश दिया। नगरीय क्षेत्रों में पॉलीथीन, अतिक्रमण आदि के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यों को बढ़ाने का निर्देश दिया।
    नगर निकायों की आय बढ़ाने पर जोर देते हुए जिलाधिकारी महोदय ने पंजीकृत व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर अनुज्ञप्ति शुल्क लगाने, मुख्य मार्गों पर लगे बोर्ड्स को सशुल्क विज्ञापन हेतु प्रयोग करने और निजी भवनों पर लगे होर्डिंग्स आदि पर कर वसूल करने का निर्देश दिया। उन्होंने नगर पालिकाओं में डिजिटल बिलबोर्ड्स के माध्यम से भी आय वृद्धि हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी निकाय आय वृद्धि हेतु एक विस्तृत कार्ययोजना बनाकर उसका अनुपालन करने का निर्देश दिया। कहा की सभी नगरीय निकाय अपनी वार्षिक आय में न्यूनतम 30 प्रतिशत की वृद्धि सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने घुघुली नगर पंचायत में टैक्सी स्टैण्ड की निलामी करने हेतु निर्देश दिया।
   बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा,एसडीएम सदर रमेश कुमार, एसडीएम फरेन्दा नवीन कुमार, अपर एसडीएम मदन मोहन वर्मा, समस्त अधिशासी अधिकारी, सीएमएम आनंद त्रिपाठी सहित डूडा से संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने