डीएम ने किया संयुक्त जिला चिकिसालय में निर्माणधीन 100 बेड के क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के हॉस्टल का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशानिर्देशl
डीएम ने मौके पर निर्माण सामग्री की परीक्षण मशीन से चेक कराई गुणवत्ता,निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे जाना सुनिश्चित किए जाने का दिया निर्देशl
डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा संयुक्त जिला चिकिसालय में निर्माणधीन 100 बेड के क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल एवं ग्राम सिसई में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के हॉस्टल एवं एडमिन ब्लॉक का निरीक्षण किया गया।
दोनों कार्य कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराया जा रहा है।
100 बेड के क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्माण कार्य में प्रयुक्त निर्माण सामग्री की गुणवत्ता परखी।
उन्होंने मौके पर ही निर्माण कार्य में प्रयुक्त हो चुके निर्माण सामग्री के सैंपल की मशीन से गुणवत्ता चेक कराया।
उन्होंने निर्माण कार्य में प्रयुक्त निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे जाने के सख्त निर्देश दिया।
उन्होंने पिलर का डायमीटर की चेक कराया तथा कार्य की नियमित थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यदाई संस्था को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया।
ग्राम सिसई में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के हॉस्टल एवं एडमिन ब्लॉक के निरीक्षण के दौरान
निर्माण सामग्री की गुणवत्ता परखी तथा पिलर ढलाई , छत की ढलाई का कार्य देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कार्यदाई संस्था को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दियाl इस दौरान संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
9452137917
बलरामपुर l
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know