जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश भावना साधौ के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश हरप्रसाद बंशकार के निर्देशन में गत बुधवार को अनुसूचित जाति-जनजाति पोस्ट मैट्रिक बालिका छात्रावास पन्ना में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते ने राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं, लोक अदालत व मध्यस्थता के लाभ, पॉस्को एक्ट, घरेलू हिंसा से महिलाआंे का संरक्षण अधिनियम तथा अन्य कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। साथ ही उपस्थित छात्राओं के कानूनी प्रावधानों के संबंध में किए गए प्रश्नों का समाधान भी किया। शिविर उपरांत छात्रावास में पर्यावरण के संरक्षण के लिए आंवला, नीम, जामुन, अमरूद इत्यादि के पौधे रोपे गए और छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में करण सिंह, पवन कुमार पाण्डेय, प्रशांत कुशवाहा सहित छात्रावास अधीक्षिका एवं कर्मचारीगण तथा छात्रावास की समस्त छात्राएं शामिल हुईं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know