स्कूली वाहनों एवं यात्री वाहनों के फिटनेस की जॉच हेतु विशेष कैम्प शिविर होगा आयोजित


सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अरविंद कुमार यादव ने जनसाधारण को अवगत कराया  है कि वर्तमान में परिवहन आयुक्त कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में स्कूली वाहनों एवं यात्री वाहनों की फिटनेस की जॉच हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। फिटनेस समाप्त होने से वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना प्रबल हो जाती है।
उपरोक्त के दृष्टिगत परिवहन आयुक्त कार्यालय उ०प्र० द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे स्कूली वाहनों एवं यात्री वाहनों के फिटनेस की जॉच हेतु कैम्प शिविर का आयोजन कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, बलरामपुर में दिनांक 04 अगस्त 2024 दिन (रविवार) को किया गया है। उक्त हेतु परिवहन कार्यालय सामान्य कार्यदिवसों की भाँति खुला रहेगा।
अतः जनपद के यात्री वाहनों के स्वामियों तथा विद्यालय प्रबन्धकों / प्रधानाचार्यों से अनुरोध है कि उक्त शिविर का लाभ उठाते हुए वे अपने यात्री वाहन / विद्यालय में संचालित फिटनेस फेल वाहनों का फिटनेस कराना सुनिश्चित करें। उपरोक्त शिविर कैम्प के अन्तर्गत यात्री वाहन / स्कूली वाहनों की फिटनेस जॉच हेतु आवश्यक स्लॉट की व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी है। 

                हिन्दी संवाद न्यूज़ से
                वी. संघर्ष की रिपोर्ट
                  बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने