चौधरी मुकेश सिंह की रिपोर्ट
भारतीय जाट सभा पलिया कलां जनपद लखीमपुर खीरी द्वारा कांवड़ियों के सेवार्थ भंडारे का आयोजन किया गया**
श्रावण मास के पवित्र माह में बाबा भोले शंकर की आराधना पूजा बहुत ही विधी विधान से भक्तगण करते हैं इसी श्रावण मास में विभिन्न शिवालयों से कावण यात्रा की शुरुआत होती है और जिस जिस मार्ग से यह यात्रा गुजरती है उस उस मार्ग पर शासन प्रशासन के द्वारा काफी व्यवस्थाएं शिव भक्तों के लिए एवं भक्तजनों के द्वारा की जाती है उसी कड़ी में उक्त कार्यक्रम का आयोजन **भारतीय जाट सभा पलिया कलां जनपद लखीमपुर खीरी** के सभी भक्त जनो के सहयोग से आयोजित किया गया है।
भंडारा सुबह से शुरू होकर प्रभु की इच्छा तक चलता रहेगा कार्यक्रम में प्रसाद वितरण करते हुए भारतीय जाट सभा जनपद लखीमपुर खीरी पलिया के संरक्षक चौधरी बंकण सिंह, अध्यक्ष चौधरी धर्मेंद्र सिंह एवं अन्य आयोजन मंडल के सदस्य गण चौधरी उदय पाल सिंह ,चौधरी नरेंद्र सिंह ,चौधरी संजय सिंह ,चौधरी अरविंद सिंह, चौधरी विकास सिंह ,चौधरी हर्ष राणा, चौधरी सुमित राणा, चौधरी मुकुल सिंह ,चौधरी गौरव सिंह ,चौधरी प्रभात सिंह, चौधरी सचिन सिवाच, चौधरी राजेंद्र सिंह ,चौधरी पप्पू सिंह, चौधरी पवन सिंह एवं अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे।
सभी ने बहुत ही तन मयता और सच्ची लगन के साथ भंडारे में आए हुए समस्त जनों का स्वागत किया एवं प्रसाद भोग के रूप में वितरित किया।
सभी बड़ों के आशीर्वाद स्वरुप यह कहा गया कि इस तरीके सामाजिक एवं व्यवहारिक कार्य होते रहने चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know