हरदोई के पाली-शाहाबाद मार्ग पर आज से शुरू होगा आवागमन, कैप्सूल डालकर की गई वैकल्पिक व्यवस्था, बाढ़ के पानी से कटी थी पुलिया
हरदोई। गर्रा नदी में आई बाढ़ के चलते बीते माह परेली आगमपुर के पास पुलिया कट गई थी। जिससे शाहाबाद पाली मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया था। ग्रामीणों की मांग पर प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था की है। इस रोड से भारी वाहनों को निकलने की अनुमति नहीं होगी।
बीते माह गर्रा नदी में आई बाढ़ के पानी से पाली थाना क्षेत्र में परेली-आगमपुर के बीच पुलिया कट गई थी। जिसके चलते पाली-शाहाबाद मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिया निर्माण कराकर जल्द यातायात बहाल करने की मांग की जा रही थी। पुलिया निर्माण में देरी के चलते प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, जिसमें पुलिया के बगल से कैप्सूल डालकर यातायात बहाल किया जा रहा है। यह कैप्सूल कटियारी क्षेत्र के पैंटून पुल से लाए गए हैं। कार्य पूरा कर लिया गया है और आज यानी मंगलवार को पाली-शाहाबाद मार्ग पर यातायात बहाल हो जाएगा। यहां हैवी वाहनों को निकलने की अनुमति नहीं होगी। दो पहिया वाहन, ऑटो, ई रिक्शा और कार के लिए यहां से गुजरने की अनुमति होगी। वहीं एसडीएम पूनम भास्कर ने बताया कि लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, जल्द ही पुलिया निर्माण करा कर आवागमन की स्थाई व्यवस्था कराई जाएगी।��
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know