पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 26.08.2024 को साइबर टीम द्वारा साइबर जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत आमजन को निम्न जानकारियां देकर जागरुक किया गया- 
#साइबर अपराध से बचाव हेतु सावधानी--
 एईपीएस फ्राड से बचने के लिए हमेशा आधार कार्ड का बायोमैट्रिक लाक करके रखें। साइबर अपराधियों द्वारा आम लोगो का फिंगर प्रिन्ट क्लोन कर एईपीएस के माध्यम से धोखाधड़ी करके रुपया निकाल लिया जाता है, जिसके बचाव के लिए आवश्यक है कि आधार कार्ड का बायोमैट्रिक लाक करके रखें।
 किसी अनजान व्यक्ति द्वारा बताये गये किसी एप को डाउनलोड न करें, साइबर अपराधियो द्वारा स्क्रीनशेयरिंग एप डाउनलोड करवाकर अपका फोन एक्सेस करके उसका गलत उपयोग किया जा सकता है।
 किसी अनजान के कहने पर पेमेन्ट रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें। साइबर अपराधियों द्वारा लोगो को यह बताकर कि पैसे आपके खाते में भेजे जा रहे रिसीव कर लीजिए, लोगो द्वारा रिसीव करने के लिए जैसे ही यूपीआई पिन डाला जाता है,  पैसे खाते से कट जाते हैं। अवगत कराना है कि खाते में रुपये रिसीव करने के लिए कभी पिन डालने या रिसीव करने की आवश्यकता नही होती है।
 साइबर अपराधियों द्वारा आजकल एटीएम बदलकर साइबर क्राइम किया जा रहा है। इस स्थिति से बचने के लिए एटीएम उपयोग करते समय किसी अनजान से मदद लेते समय हमेशा सावधान रहें। किसी अनजान के हाथ में अपना एटीएम न दें।
 सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की फ्रेन्ड रिक्वेस्ट/ वीडियो कॉल एक्सेप्ट न करें। 
 किसी भी दशा में अपना व्यक्तिगत विवरण किसी अनजान के साथ साझा न करें। खरीदरी हमेशा किसी भी ई-कामर्श वेबसाइट की आफिशियल वेबसाइट अथवा अधिकृत एप से ही करें।
 सोशल मीडिया एकाउन्ट पर हमेशा टू-स्टेप वेरीफिकेशन आन रखें तथा मजबूत पासवर्ड बनायें।
ठगी का शिकार होने पर अपने नजदीकी थाने की साइबर सेल पर अथवा जनपदीय साइबर सेल के मोबाइल नंबर 7839855002 पर तत्काल संपर्क करें अथवा भारत सरकार द्वारा जारी नंबर 1930 पर कॉल करें। किसी भी प्रकार के साइबर क्राइम से सम्बन्धित आनलाइन शिकायत भारत सरकार द्वारा जारी अनलाइन नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in  के माध्यम से करें।
                  हिन्दी संवाद न्यूज़ से
                   वी. संघर्ष की रिपोर्ट
                       9452137917
                        बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने