आगरा!
अपने थाने की इंस्पेक्टर की छवि खराब करने में पुलिसकर्मियों ने भी अहम भूमिका निभाई।तमाशबीन पुलिस कर्मियों को चिन्हित किया जा रहा है कार्रवाई तय है पुलिस आयुक्त के निर्देश पर डीसीपी सिटी सूरज राय ने एसीपी सदर सुकन्या शर्मा से रिपोर्ट मांगी।वीडियो देखकर मूकदर्शक बनकर खड़े पुलिस कर्मियों को चिन्हित किया गया है!सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं!दो मुख्य आरक्षी निलंबित,दो दरोगा समेत 6 लाईन हाजिर डीसीपी सूरज कुमार राय थाना रकाबगंज पहुंचे तो गुस्से में थे,क्या हुआ था उन्होंने यह किसी से नहीं पूछा।जाते ही बोले कौन-कौन पुलिस वाला वीडियो बना रहा था,बीच-बचाव क्यों नहीं किया,उसे चिन्हित करें।चर्चा तो यह भी है कि थाने से ही एक पुलिसकर्मी ने इंस्पेक्टर की पत्नी से संपर्क किया था।उन्हें आगरा बुलाया था।
*इन पर हुई करवाई*
*मारपीट के दौरान वीडियो बनाने पर मुख्य आरक्षी विशाल व हरिकेश को निलंबित किया गया है।दरोगा सुनील लांबा, दरोगा देवेंद्र,मुख्य आरक्षी रेखा महिला थाना,सिपाही अंकित, पीआरवी पर तैनात सिपाही गिरीश व चालक राजेंद्र को लाइन हाजिर किया गया है।साथ ही घटना स्थल पर मौजूद एक होमगार्ड के खिलाफ रिपोर्ट भेजी जा रही है।*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know