एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के सूचना तकनीकी प्रकोष्ठ की आवश्यक बैठक सोमवार को बीसीए विभाग में सम्पन्न हुई। बैठक में महाविद्यालय के वेबसाइट पर वर्णित नियम व निर्देशों में होने वाले संशोधनों पर विधिवत चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ सुनील कुमार मिश्र ने कहा कि महाविद्यालय के वेबसाइट में वर्णित नियम निर्देशों को गहन अध्ययन के बाद उसमें आवश्यकतानुसार संशोधन की जरूरत है। हम सभी सदस्यों का कर्तब्य है कि इसे भली भांति अवलोकन के पश्चात इसे अतिशीघ्र संशोधित कर दिया जाये जिससे छात्र-छात्राओं सहित सभी को अपडेट सूचना प्राप्त हो सके। बैठक में बीसीए विभाग के प्रभारी डॉ अभिषेक सिंह सहित सभी सदस्यों ने भी अपने अपने सुझाव दिये। बैठक में सर्वसम्मति से होम पेज की जिम्मेदारी डॉ स्वदेश भट्ट व डॉ श्रद्धा सिंह,एकेडमिक की जिम्मेदारी डॉ जितेन्द्र कुमार व डॉ अरुण कुमार तथा एडमिशन व एग्जाम की जिम्मेदारी डॉ मसूद मुराद खान व लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान को दी गई।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know