इण्टरनेशनल चिन्ड्रेन्स ओलम्पियाड का सी.एम.एस. में भव्य उद्घाटन
लखनऊ, 11 अगस्तः सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज द्वितीय कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय इण्टरनेशनल चिन्ड्रेन्स ओलम्पियाड (आई.ओ.सी.) का भव्य उद्घाटन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्रीमती जया शान्डिल्य, एडीशनल डेप्युटी कमिश्नर ऑफ पुलिस, पुलिस कमिश्नरेट, ने दीप प्रज्वलित कर इस अन्तर्राष्ट्रीय समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। समारोह में श्रीलंका, नेपाल एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे लगभग 500 प्रतिभागी छात्रों की उपस्थिति ने एकता, भाई-चारे से ओत-प्रोत लघु विश्व का अनूठा दृश्य प्रस्तुत किया।
उद्घाटन समारोह में देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती जया शान्डिल्य ने कहा कि गीत, संगीत, कला, साहित्य सभी छात्रों को मानवता की भलाई हेतु संकल्पबद्ध करने का सबसे प्रभावशाली माध्यम है एवं ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्रों में एक नया आत्मविश्वास जागृत होता हैं। सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस अवसर पर कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव न सिर्फ ज्ञान व कला का अद्भुद संगम बनेगा अपितु भावी पीढ़ी के बीच विचारों के आदान-प्रदान का सर्वोत्तम मंच साबित होगा। सी.एम.एस. छात्रों को वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करने की हर संभव कोशिश कर रहा है जिससे आगे चलकर भावी पीढ़ी सही मायने में विश्व नागरिक बन सके।
उद्घाटन समारोह में सी.एम.एस. छात्रों ने देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों व टीम लीडरों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों का ऐसा समां बांधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने स्वागत नृत्य, सर्वधर्म प्रार्थना, विश्व एकता प्रार्थना, योगा, समूह गान, नृत्य नाटिका, जंगल सफारी, जर्मन सांग, कव्वाली आदि एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों की अनूठी छटा बिखेरी। इस अवसर पर ओलम्पियाड की संयोजिका एवं सी.एम.एस. अलीगंज द्वितीय कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती संविदा अधिकारी ने देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों व टीम लीडरों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि यह आयोजन भावी पीढ़ी की बहुमुखी प्रतिभा के विकास के साथ ही उनके मानवीय दृष्टिकोण को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इस ओलम्पियाड के अन्तर्गत देश-विदेश के छात्रों के लिए कई रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी जिनमें रिमैजिका (चित्रकला प्रदर्शनी), हार्मनी स्फेयर (वेलनेस सर्किल), वर्डी म्यूज (कविता पाठन), वर्ल्डलेस वण्डर्स (नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता), सस्टेनोवेशन शोकेस (डिजिटल प्रजेन्टेशन) एवं टिनटिनएबुलेशन (जिंगल्स) आदि प्रमुख हैं।
सी.एम.एस. के जन-सम्पर्क अधिकारी श्री ऋषि खन्ना ने बताया कि ओलम्पियाड के अन्तर्गत प्रतियोगिताओं का सिलसिला लगातार जारी है। जहाँ एक ओर रिमैजिका (चित्रकला प्रदर्शनी) एवं हार्मनी स्फेयर (वेलनेस सर्किल) प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी छात्रों ने जोरदार प्रतिभा प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी ओर वर्डी म्यूज (कविता पाठन) प्रतियोगिता में छात्रों की रचनात्मक प्रतिभा व कलात्मक क्षमता निखरकर सामने आई। श्री खन्ना ने बताया कि ओलम्पियाड के अन्तर्गत प्रतियोगिताओं का सिलसिला कल 12 अगस्त, सोमवार को भी जारी रहेगा। कल आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में वर्ल्डलेस वण्डर्स (नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता) एवं सस्टेनोवेशन शोकेस (डिजिटल प्रजेन्टेशन) प्रमुख हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know