शहरी क्षेत्र में ओटीपी के माध्यम से होगा अनुपूरक पुष्टाहार की आपूर्ति
बहराइच/ब्यूरो । जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के द्वितीय त्रैमास माह जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर 2024 हेतु शहरी क्षेत्र में अनुपूरक पुष्टाहार यथा-फोर्टिफाइड गेहूॅ की दलिया, चना दाल एवं फोर्टिफाइड (सोयाबीन/मस्टर्ड) खाद्य तेल की आपूर्ति सीधे आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री के मोबाईल आधारित ओटीपी के माध्यम से किया जाना है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि मोबाईल आधारित ओटीपी के माध्यम से अनुपूरक पुष्टाहार की आपूर्ति हेतु नैफेड को केवल ओटीपी आधारित वितरण हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्री के मोबाईल के उपयोग की अनुमति इस निर्देश के साथ दी गई है कि मोबाइल नम्बरों को किसी तृतीय पक्ष, एजेंसी या अन्य किसी व्यक्ति के साथ साझा नहीं किया जायेगा तथा नैफेड द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 तथा उससे सम्बन्धित अन्य सभी प्रांसगिक कानूनों और नियमों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know