छाता,,, तहसील छाता में बंदरों के झुण्ड ने राष्ट्रीय पक्षी मोर पर आज हमला कर दिया। बंदरों से घिरे हुए मोर पर स्थानीय लोगों एवं पार्किंग पर मौजूद ठेकेदारों की नजर पड़ी तो उन्होंने भाग कर मोर की बंदरों से जान बचाई।
आज छाता तहसील में देर शाम अचानक से अनेकों बंदरों द्वारा एक मोर को घेर लिया, डर से राष्ट्रीय पक्षी मोर ने अपनी जान वमुश्किल बंदरों से छिपकर बचाई। वही लोगों ने बताया कि तहसील में इन दिनों बंदरों का आतंक इतना बढ़ा हुआ है ,कि बन्दर प्रतिदिन किसी न किसी घटना को अंजाम देते हैं , और लोगों पर हमला कर रहे हैं, वहीं आज छाता तहसील में बंदरों के झुंड ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को घेर लिया, गनीमत रही, कि मोर की जान बच गईं, मोर ने एक दीवार में बने हुए बिल का सहारा लिया , और उसमे छिप गया , स्थानीय लोगों एवं छाता तहसील पार्किंग स्टैंड के लोगों द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर को बंदरों के झुंड से बचा लिया गया । स्थानीय लोगों के द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर को सुरक्षित सूनसान जंगल में सकुशल छोड़ दिया गया।
घनश्याम, भोला, राजवीर, कान्हा, कन्हैया, प्रताप, विष्णु, कुंज बिहारी, सतीश, चमन आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know