जंगली जानवरों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम





बहराइच। जिले के हरदी थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के दो बच्चों पर जंगली जीव ने हमला कर घायल कर दिया। शुक्रवार रात में दो बजे भी बच्चे समेत दो पर हमला किया था। इससे गांव के लोग नाराज हो गए। शनिवार को नाराज ग्रामीणों ने सीतापुर बहराइच मार्ग जाम कर दिया। एसडीएम और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी ने समझाते हुए जाम हटवाया।
हरदी थाना क्षेत्र में जंगली जीव का हमला अब प्रतिदिन होने लगा है। शुक्रवार सुबह भी भेड़िया ने हमला कर एक वर्ष की गीता और  52 वर्षीय बुधना पर हमला कर घायल कर दिया था। मालूम हो कि दो भेड़िए पकड़े गए हैं। इनमें एक की मौत हो गई है। इसके बाद भी निरंतर हमला जारी है।
हरदी थाना क्षेत्र के गंगापुरवा व बम्भौरी में फिर से जंगली जानवर ने दो बच्चों को नोच कर घायल कर दिया। महसी क्षेत्र में लगातार भेड़िए के आतंक से ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है। शनिवार तड़के गंगापुरवा के मजरा खैरी में लगभग सुबह तीन बजे 10 वर्षीय अजीत पुत्र भगौती पर खूंखार जंगली जानवर ने हमला कर दिया। शोर सुनकर मौके पर तमाम लोग इकट्ठा हो गए। जिससे भेड़िया मौके से भाग निकला। घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं बम्भौरी के मजरा वैरीसालपुरवा निवासी फौजदार के यहां निमंत्रण में बौंडी थाना क्षेत्र के राजा रेहुवा गाँव निवासी नातिन पल्लवी (08) पुत्री राजकुमार पर शनिवार भोर सुबह भेड़िया ने  हमला कर निवाला बनाना चाहा। इतने में लोग जाग गए और सभी शोर करने लगे। जिससे भेड़िया भागने में कामयाब रहा। घायल बच्ची के पिता ने बताया कि चेहरे व कान को नोच कर घायल कर दिया है  घायल बच्ची को सीएचसी रमपुरवा में भर्ती कराया गया है। हमले को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। सभी ने बहराइच सीतापुर हाईवे जाम कर दिया। 
सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे वन कर्मी और हरदी पुलिस व राजस्व विभाग, खंड विकास अधिकारी महसी ने किसी तरह समझा बुझाकर जाम को हटवाया और तुरंत वनकर्मियों के द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी शुरू की गई है। एसडीएम और डीएफओ के समझाने के बाद सभी ने जाम हटाया। जाम के चलते बहराइच सीतापुर मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। गांव निवासी बाबूराम, रामजी, पृथ्वी मिश्रा, राम सहारे, शकील अहमद, राजेश राव, सियाराम राव, मनोज कुमार शुक्ला का कहना है कि सारी रात बिजली गुल रहती है। जिससे हम लोग सारी रात जाग-जाग कर रात बिताते हैं कहीं आंख लग गई तो भेड़िए के शिकार हो जाते हैं। मौके पर डीएफओ अजीत प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी महसी अखिलेश कुमार सिंह, तहसीलदार महसी रविकांत द्विवेदी, थाना प्रभारी हरदी सुरेश कुमार वर्मा मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने