जौनपुर। थाने की सीमा विवाद में तड़पकर चिकित्सक ने तोड़ा दम 

जौनपुर। थाना मीरगंज के निवासी 26 वर्षीय सत्यजीत पाल डॉक्टरी की पढ़ाई पूर्ण करके बनारस ट्रेनिंग पूरा करके बनारस से बनारस- जमालपुर- बारीगांव -जरौना रोड से वापस अपने घर सरायदेवा भटहर आ रहे था। 2 अगस्त को ही नोएडा सरकारी अस्पताल में आंख के डॉक्टर के पद पर ज्वाइन करना था लेकिन बारी गांव-जरौना रोड पर सारायवैद्य दरापुर नहर पुलिया के पास मीरगंज की थाने के दो होमगार्ड प्राइवेट बोलेरो गाड़ी लेकर उस पर मुलजिम लादकर मछलीशहर कोतवाली तेज रफ्तार से जा रहे थे। 

नहर के पास एक्सीडेंट हो गया। जिससे बोलेरो चालक ने मोटरसाइकिल सवार सत्यजीत राय को भीषण टक्कर मारने पर सत्यजीत राय को गंभीर चोट आई।
बोलेरो पर बैठे दो होमगार्ड और बोलेरो चालक तड़पते सर्वजीत को छोड़कर मीरगंज थाने वापस लौट गए, कुछ लोग वीडियो बनाने की कोशिश किए लेकिन पुलिस द्वारा वीडियो नहीं बनने दिया गया। ढाई घंटे तक डाक्टर सत्यजीत तड़पते हुए अंतिम सांस लिया। सत्यजीत के घर सूचना भी नहीं दी गई। 
            
घटनास्थल से सत्यजीत का घर 5 किलोमीटर और मीरगंज थाना 2 किलोमीटर है लेकिन 1 अगस्त साढे़ तीन बजे की घटना सत्यजीत तड़पता रहा मीरगंज थाना ने कहा कि बरसठी थाने क्षेत्र के अंदर घटना है। बरसठी थाने ने कहा मीरगंज थाने की अंदर घटना है। इस विवाद को लेकर ढाई घंटे समय बीत गया और सत्यजीत दम तोड़ दिया। क्षेत्रवासी मीरगंज थाने के थानेदार सहित पुलिस कर्मियों को इसका दोषी मान रहे हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने