ई-लॉटरी के माध्यम से चयनित हुए किसान।


उप कृषि निदेशक श्री टी०पी० शाही ने बताया कि जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष वर्ष 2024-25 में प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन सीट मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेजीड्यू योजनान्तर्गत अनुदान पर यन्त्र क्रय करने हेतु आनलाइन बुकिंग करने वाले लाभार्थियों का चयन ई लॉटरी के माध्यम से 09 अगस्त 2024 को अपरान्ह 4.00 बजे विकास भवन सभागार बहराइच में एक कार्यक्रम आयोजित कर 02 कस्टम हायरिंग सेन्टर स्थापना हेतु 02 किसान जिसमे विकास खण्ड चित्तौरा से चयनित कृषक श्री फूलकरन वर्मा तथा प्रतीक्षा में श्री रमेश कुमार एवं विकास खण्ड कैसरगंज से चयनित किसान श्री भूपेन्द्र बहादुर सिंह तथा

 प्रतीक्षास्त किसान श्री अवधराम का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से मुख्य राजस्व अधिकारी श्री देवेन्द्र पाल सिंह की उपस्थिति में किया गया। समिति की अध्यक्षता करते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी बहराइच में उपस्थित / चयनित किसानों से कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही सेवाओं का लाभ स्वयं के साथ-साथ अपने आस-पास के किसानों को भी लाभान्वित करें। उप निदेशक कृषि श्री टी०पी० शाही ने बताया कि इन सीटू योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 के लिये बुकिंग किसानों द्वारा की गई थी जिसमें निर्धारित लख्य 01 से अधिक किसानों द्वारा बुकिंग करने के कारण कृषि निदेशालय द्वारा ई-लॉटरी के माध्यम से किसानों का चयन करने का निर्देश दिया गया था, जिसके क्रम में कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्थापना हेतु चित्तौस के श्री फूलकरन वर्मा एवं कैसस्गंज के श्री भूपेन्द्र बहादुर सिंह को चयनित किया गया है। उप निदेशक कृषि ने बताया कि योजनान्तर्गत रू0 30.00 लाख की लागत के कस्टम हायरिंग सेन्टर चयनित किसानों द्वारा स्थापित कराया जाना है। जिस पर उन्हें 80 प्रतिशत अधिकतम रू0 24.00 लाख का अनुदान देय होगा। योजनान्तर्गत कृषक द्वारा AIF के माध्यम से अनिवार्य रुप से ऋण प्राप्त कर कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्थापना किये जाने पर ही अनुदान का भुगतान देय है। अनुदान का भुगतान बैंक इण्डेड सब्सिडी के रुप में भुगतान किया जायेगा। कस्टम हायरिंग सेन्टर के अन्तर्गत कम से 60 हॉर्स पावर का 01 ट्रैक्टर लेना

 अनिवार्य है तथा इन सीटू योजनान्तर्गत फसल अवशेष प्रबन्धन के कृषि यन्त्र क्रय करने होंगे। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी बहराइच डा० सूबेदार यादव जिला गन्ना अधिकारी श्री आनन्द शुक्ला, जिला उद्यान अधिकारी श्री दिनेश चौधरी उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर श्री उदय शंकर सिंह, उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कैसरगंज श्री शिशिर कुमार वर्मा, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा0 नीरज कुमार एलडीएम श्री जितेन्द्रनाथ श्रीवास्तव एनआईसी के श्री योगेश यादव, प्रगतिशील कृषक श्रीमती माया देवी श्री निरुजन लाल वर्मा श्री लालता प्रसाद गुप्ता, श्री राम प्रवेश मौर्य श्री रामफेर पाण्डेय, श्री अमित सिंह सहित ई लॉटरी से सम्बन्धित कृषक मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने