राजकुमार गुप्ता
 मथुरा।श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास की बैठक ठाकुर राधा स्नेह बिहारी मंदिर में आयोजित हुई जिसमें गवाही हेतु वृंदावन सहित ब्रज के  संत,आचार्य सभी संप्रदाय के मट्ठचार्य, माननीय हाईकोर्ट में उपस्थित होकर तत्व सहित ऐतिहासिक प्रमाण देंगे, आज सभी संतो भागवत आचार्य ने एकजुट होकर इस आशय की घोषणा की, बैठक को संबोधित करते हुए मामले के हिंदू पक्षकार दिनेश शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में न्यायालय में गवाही दी जाएगी जिस वजह से सभी संत महानुभावों के नाम लिखे गए हैं जो समय-समय पर उपस्थित होकर के संपूर्ण न्यायालय में प्रस्तुत करेंगे,
 महंत मान डॉ आदित्य आनंद गौड़ीय वैष्णव श्रीधराचार्य महाराज, पुष्टिमार्गीय संत, हरि सुरेषाचार्य, ने कहा कि हम न्यायालय में भगवान श्री कृष्ण कि प्रत्येक लीला के साक्ष्य के  आधार पर देने को तैयार हैं, भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण की जन्म भूमि पूर्णतया मुक्त होगी,मुगलकालीन   इमारत अतिशीघ्र हटेगी,  बैठक का संचालन  प्रवक्ता राजेश पाठक ने किया.
 इस अवसर पर पंडित बिहारी लाल वशिष्ठ, बलराम आचार्य, करण कृष्ण गोस्वामी,राधिका रसिक, राधाँगी पद रेनू जी महाराज, पंडित श्याम बिहारी चतुर्वेदी, दामोदर शास्त्री, करुणा शंकर  शास्त्री, विष्णु शास्त्री, जमुना देवी शर्मा, सत्यवान शर्मा, रामेश्वर दयाल शर्मा, रामबाबू शर्मा, विष्णु बृजवासी, ईश्वर चंद्र रावत, राष्ट्रीय संघठन महामंत्री अश्वनी शर्मा, कपिल चतुर्वेदी, करुणा शंकर त्रिवेदी, सुभाष तिवारी, रिचा शर्मा, आदि उपस्थित थे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने