सी.एम.एस. में एक-दिवसीय ‘कॅरियर डे’ का भव्य आयोजन
हजारों छात्रों ने सीखा कॅरियर चयन का मूलमंत्र
लखनऊ, 18 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा एक-दिवसीय ‘कॅरियर डे’ का आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों ने कॅरियर विशेषज्ञों की सलाह व मार्गदर्शन प्राप्त किया, साथ ही अपनी रुचि के अनुसार कोर्स का चुनाव करना एवं स्वयं को उसके लिए तैयार करना व लक्ष्य प्राप्ति के लिए पूरी योजना बनाने का पाठ भी पढ़ा। इस अवसर पर विभिन्न विषय विशेषज्ञों व शिक्षाविदों ने पैनल डिस्कशन, विशेषज्ञ वार्ता एवं व्यक्तिगत परामर्श के माध्यम से छात्रों को विभिन्न कॅरियर विकल्पों पर विस्तार से जानकारी दी। भविष्य की संभावनाओं को तलाश रहे छात्रों ने आज अपनी रुचि के अनुसार सिविल सर्विस, पुलिस सर्विस, इंजीनियरिंग, इण्डियन आर्मी, इण्डियन एअरफोर्स, चार्टड एकाउन्टेन्सी, लॉ, मर्चेन्ट नेवी, एनीमेशन एवं ग्राफिक डिजाइनिंग, इण्टरप्रिन्योरशिप, इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स एवं ए.आई., हॉस्पिटलिटी एवं इवेन्ट मैनेजमेन्ट, बैंकिंग, एच.आर. एवं मार्केटिंग, एयरोनॉटिक्स समेत विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के गुर सीखे।
इससे पहले, सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने छात्रों के मार्गदर्शन हेतु पधारे विषय विशेषज्ञों व प्रख्यात हस्तियों का हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रो. किंगडन ने कहा कि छात्रों को अपने कॅरियर के चुनाव में बड़ी मुश्किलें आती हैं क्योंकि उनके पास सूचना का अभाव रहता है। इसीलिए यह कैरियर डे छात्रों की द्विविधा को दूर करने का स्वर्णिम अवसर है। उन्होंने आगे कहा कि इस कॅरियर डे का उद्देश्य यही है कि छात्र अभी से अपने कैरियर की दिशा निर्धारित करके इधर-उधर भटकने के बजाए सही राह पर चल सकते हैं।
कॅरियर डे के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों की मूर्धन्य हस्तियों ने अलग-अलग पैरालल सेशन्स में छात्रों को सारगर्भित जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए प्रो. (डा.) अमर पाल सिंह, वाइस चांसलर, राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, ने कहा कि वर्तमान दौर परिवर्तन का दौर है, जिसके लिए हमें स्वयं को तैयार रखना है। ऐसे में उज्जवल भविष्य की संभावनाओं का संज्ञान लेना, जागरूक रहना एवं अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करना, सफलता के तीन महत्वपूर्ण सूत्र हैं। जेके लक्ष्मीपति यूनिवर्सिटी, राजस्थान के वाइस चांसलर डा. धीरज संघी ने कहा कि आज के दौर में लगातार सीखते रहने की आदत डालें क्योंकि अब स्पेशलाइजेशन का जमाना है। सफलता प्राप्त करने के लिए आपको अपने रुचि के क्षेत्र में पारंगत होने का प्रयास करना चाहिए।
इसी प्रकार, कई अन्य प्रख्यात हस्तियों ने भी छात्रों को अलग-अलग कॅरियर विकल्पों पर विस्तृत जानकारी देते हुए उनका मार्गदर्शन किया, जिनमें डा. अमृता दास, फाउण्डर, इंस्टीट्यूट फॉर कॅरियर स्टडीज, श्रीमती सुनीता एरोन, वरिष्ठ पत्रकार, डा. वितालराम रायनकुला, असिस्टेन्ट प्रोफेसर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग, एस.आर.एम., कर्नल अजय पटियाल, सेना मेडल, रिक्रूटमेन्ट, इण्डियन आर्र्मीी, सी.ए. देवेश अग्रवाल, आई.सी.ए.आई., लखनऊ, श्रीमती रूपाली बख्शी, असिस्टेन्ट मैनेजर, एंग्लो ईस्टर्न शिप मैनेजमेंट, श्री रमन शर्मा, डायरेक्टर, एम.ए.ए.सी., लखनऊ/कानपुर, श्री अभिषेक सक्सेना, रीजनल हेड, टीसीएस, श्रीमती शिप्रा आनंद, फाउण्डर-डायरेक्टर, एकेडमी फॉर फैशन कॅरियर, श्री मिलिंद राज, निदेशक, रोबोज डॉटिन टेक प्राइवेट लिमिटेड, श्री सचिन गोयल, एडीशनल जनरल मैनेजर, एच.ए.एल. एवं श्री विनोद प्रसाद, डीजीएम एचआर, एच.ए.एल. आदि प्रमुख थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know